SC–ST–OBC संयुक्त मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन, IAS संतोष वर्मा के समर्थन में कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन


मध्यप्रदेश | 13 दिसंबर 2025 | NEWSPOINTMP

आज SC–ST–OBC संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर IAS अधिकारी संतोष वर्मा के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त मोर्चा का कहना है कि संतोष वर्मा के खिलाफ सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह अनुचित, पक्षपातपूर्ण और अन्यायपूर्ण है। बिना ठोस कारण के उन्हें सभी पदों से मुक्त किया जाना न सिर्फ प्रशासनिक नियमों के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना पर भी कुठाराघात है। मोर्चा ने मांग की कि सरकार तत्काल इस कार्रवाई को वापस ले और संतोष वर्मा को पुनः विभागीय जिम्मेदारी सौंपी जाए।

ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि ओबीसी वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए, ताकि सामाजिक संतुलन और समान अवसर सुनिश्चित हो सके।

संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाया कि कुछ संगठन और व्यक्ति लगातार संतोष वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे समाज में तनाव का माहौल बन रहा है।

मोर्चा ने सरकार से मांग की कि ऐसे संगठनों की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और यदि वे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की जाए। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका संघर्ष लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा।

Leave a Comment