डूंगरपुर में सांसदों की झड़प! BAP सांसद राजकुमार रोत पर BJP सांसद मन्नालाल रावत ने निकाली चप्पल

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया है, जहां भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत के बीच तीखी बहस और झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में कथित तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने सांसद राजकुमार रोत की ओर चप्पल निकालकर आक्रोश जताया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान BAP के विधायक अनिल कटारा और उमेश डामोर भी वहां मौजूद थे।

घटना के दौरान BAP विधायक द्वारा भाजपा सांसद को धमकी देने का आरोप भी सामने आया है, जिसके बाद मामला और अधिक गरमा गया। सांसदों और विधायकों के बीच हुई इस झड़प ने राजनीतिक मर्यादाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह पूरा घटनाक्रम बांसवाड़ा और डूंगरपुर क्षेत्र की राजनीति से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और दोनों पक्षों की ओर से बयान सामने आने की संभावना है।

Dungarpur MP clash, BJP MP Mannalal Rawat, BAP MP Rajkumar Rot, Rajasthan political controversy, slipper incident MPs, viral political video, Dungarpur news

Leave a Comment