किसी को कुत्ता काटे तो अब राज्य सरकारें मुआवजा देंगी, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें कुत्तों से ज्यादा लोगों की सुरक्षा की चिंता

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 13 जनवरी को एक बेहद कड़ा और ऐतिहासिक फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने स्पष्ट आदेश दिया कि यदि कोई कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन की होगी। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कुत्ता काटने से कोई बच्चा या बुजुर्ग जख्मी होता है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो संबंधित राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजा देना होगा।

भावुकता वाली दलील पर जवाब

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ ने कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों और उनकी जिम्मेदारी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी की भावुकता वाली दलील पर जवाब देते हुए कहा, एक काम करो, कुत्तों को अपने घर लेकर जाओ। उन्हें इधर-उधर भटकने के लिए क्यों छोड़ा जाए? जिससे कुत्ते लोगों को डराते और काटते हैं। जब गुरुस्वामी ने कहा कि यह एक भावुक मुद्दा है, तो कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि यह भावुकता सिर्फ कुत्तों के लिए ही दिखाई पड़ती है। कोर्ट ने साफ किया कि उन्हें लोगों की सुरक्षा की अधिक चिंता है।

पहले भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया

उल्लेखनीय है कि आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर 2025 को भी एक महत्वपूर्ण आदेश दिया था। उस दौरान कोर्ट ने सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रेलवे स्टेशनों जैसे संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को पूरी तरह हटाने का निर्देश दिया था। साथ ही, सरकारी और सार्वजनिक स्थलों पर कुत्तों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई थी, जिसका उस समय पशु प्रेमियों ने भारी विरोध भी किया था।

dog bite compensation, Supreme Court dog bite ruling, stray dog attack India, dog bite law India, state government liability, dog attack compensation, public safety Supreme Court, stray dogs Supreme Court order, dog bite victims India, animal control laws India

कुत्ते के काटने पर मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का डॉग बाइट फैसला, आवारा कुत्तों का हमला भारत, कुत्ता काटने का कानून भारत, राज्य सरकार की जिम्मेदारी, कुत्ते के हमले पर मुआवजा, जन सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट, आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कुत्ते के काटने के पीड़ित भारत, पशु नियंत्रण कानून भारत

Leave a Comment