आपत्तिजनक आदेश निकालने पर देवास एसडीएम सस्पेंड, मौतों की संख्या गलत

मंत्री ने एसडीएम के व्यवहार और आदेश की भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई 

देवास। एसडीएम आनंद मालवीय को संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। उनके साथ सहायक ग्रेड-3 (रीडर) अमित चौहान को भी पद से हटा दिया गया। यह कार्रवाई कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एसडीएम के व्यवहार और आदेश की भाषा पर कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद की गई। यह घटना इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के बाद बने तनाव के बीच हुई। 

मंत्री के लिए कथित अपशब्दों का उल्लेख किया

देवास के एसडीएम आनंद मालवीय ने अपने एक आदेश में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए कथित अपशब्दों का उल्लेख किया। इसे मंत्री ने ‘अमानवीय’ और ‘निरंकुशता की निशानी बताया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि लोक सेवकों का जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

मौतों की संख्या में भी विरोधाभास

इसके अलावा आदेश में तथ्यों की गंभीर त्रुटि भी सामने आई। जहां शासन स्तर पर इंदौर के भागीरथपुरा मामले में 4 मौतें बताई गई, वहीं एसडीएम के आदेश में 14 मौतों का उल्लेख किया गया। इस विरोधाभास और संवेदनशील विषय पर लापरवाही को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि के दौरान एसडीएम का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय उज्जैन रहेगा।

यह था विवादित आदेश

देवास एसडीएम आनंद मालवीय ने कांग्रेस के प्रदर्शन के संबंध में एक आदेश जारी किया, जिसमें कांग्रेस के ज्ञापन की भाषा को कॉपी-पेस्ट करते हुए सरकार विरोधी आंकड़े और मंत्री विजयवर्गीय के ‘घंटा’ वाले बयान का उल्लेख किया गया। इस वजह से कार्रवाई की गई। एसडीएम का आदेश वायरल होने के बाद, उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए मालवीय को निलंबित किया। एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 अमित चौहान को भी इस मामले में भूमिका पाए जाने पर निलंबित किया गया। 

निलंबन आदेश में यह लिखा 

देवास कलेक्टर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि एसडीएम ने अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय पर बिना समुचित परीक्षण के गलत आंकड़ों के साथ आदेश जारी किया, जो पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता और अनियमितता को दर्शाता है। इसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना गया है।

आयुक्त कार्यालय में अटैच 

निलंबन अवधि के दौरान आनंद मालवीय का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, उज्जैन संभाग रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को देवास का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, अमित चौहान का मुख्यालय तहसील कार्यालय सोनकच्छ रहेगा।

देवास एसडीएम सस्पेंड, आनंद मालवीय निलंबन, आपत्तिजनक आदेश, गलत मौत आंकड़े, कैलाश विजयवर्गीय आपत्ति, भागीरथपुरा मामला, एमपी प्रशासनिक कार्रवाई, उज्जैन संभाग आयुक्त, देवास कलेक्टर खबर, मध्यप्रदेश न्यूज

Dewas SDM Suspended, Anand Malviya suspension, controversial order MP, incorrect death figures, Kailash Vijayvargiya statement, MP administration news, Bhagirathpura water case, civil services rules MP, Ujjain commissioner action, Madhya Pradesh breaking news

Leave a Comment