नई दिल्ली। 17 दिसंबर 2025 | NEWSPOINTMP
गोवा के नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से पकड़कर भारत लाया गया है। थाईलैंड पुलिस ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर दोनों भाइयों को बैंकॉक से डिपोर्ट कर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचाया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस की विशेष टीम पहले से मौजूद थी। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश करेगी।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को गोवा के बिर्च नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस भीषण हादसे के बाद दोनों आरोपी भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार, 9 दिसंबर को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर थाई अधिकारियों को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी फुकेट में छिपे हुए हैं। इसके बाद थाई पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों ने संबंधित होटलों पर निगरानी शुरू कर दी।
11 दिसंबर को, जब दोनों भाई होटल से बाहर भोजन करने के लिए निकले, तो थाई पुलिस ने उनकी पहचान और यात्रा दस्तावेजों की पुष्टि की और मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
भारत और थाईलैंड के बीच 2013 से प्रत्यर्पण संधि लागू है, जिसके तहत भगोड़े अपराधियों को एक-दूसरे के देश को सौंपा जाता है। इसी कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों आरोपियों को भारत भेजा गया।
गोवा पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों पर लापरवाही, बिना फायर सेफ्टी उपकरणों के फायर शो आयोजित करने, गैर-इरादतन हत्या, हत्या और गंभीर चोट पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।