
प्रोजेक्ट समय-सीमा से 2 साल पीछे, इस पूरे रूट पर 16 स्टेशन प्रस्तावित
इंदौर। इंदौर। टीसीएस चौराहा से रोबोट चौराहा तक 11 किमी में मेट्रो कमर्शियल रन की दिशा में एक और कदम बढा। 11 किमी लंबे इस रूट पर मेट्रो संचालन के लिए रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम निरीक्षण कर इंदौर से लौट गई। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस सेक्शन पर मेट्रो को आम यात्रियों के लिए चलाने की नई डेडलाइन मार्च 2026 तय की है।
शुरूआती रन गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6.5 किमी में मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन के बाद अब इसे रोबोट चौराहा तक बढाकर 17.5 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस पूरे रूट पर 16 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसमें गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6.5 किमी में मई 2025 में कमर्शियल रन शुरू किया गया है। इस सेक्शन पर सितंबर 2023 में ट्रायल रन किया गया था। अब शेष 11 किमी के रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी अंतिम चरण में बताई जा रही है। हालांकि यह पूरा प्रोजेक्ट तय समय-सीमा से 2 साल पीछे चल रहा है। देरी के चलते कई बार कमर्शियल रन की संभावित तारीखें बदली गईं।
सिस्टम व तकनीकी निरीक्षण
रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम तीन दिन तक इंदौर में रही और ट्रैक, सिस्टम व अन्य तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया। इस प्रक्रिया के बाद अब अगला चरण कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) की मंजूरी का है। सीएमआरएस की टीम सुरक्षा मानकों की जांच करेगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक स्टेशनों से जुड़ा शेष काम एक महीने में पूरा करने का दावा किया जा रहा है, ताकि फरवरी में सीएमआरएस को निरीक्षण के लिए बुलाया जा सके।
डेढ़ माह में मिलेगी एनओसी
सीएमआरएस से एनओसी मिलने में आम तौर पर एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि मार्च 2026 तक मेट्रो का संचालन आम जनता के लिए शुरू हो सकता है। फिलहाल कई स्टेशनों पर सिविल वर्क अधूरा है। इसके बाद फिनिशिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, टिकट काउंटर और अन्य यात्री सुविधाओं का काम किया जाना है।
Indore Metro | MP News | Local News | Transport News | Breaking News | Urban Mobility | Infrastructure | Updated News | NewsPointMP