Fraud with Alia Bhatt: 10july2025: बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट के साथ ₹76 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, इस मामले में मुंबई पुलिस ने उनकी पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोप है कि वेदिका ने अपने पद और भरोसे का गलत इस्तेमाल करते हुए अभिनेत्री की जानकारी के बिना बड़ी रकम हड़प ली.
Fraud with Alia Bhatt: कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेदिका शेट्टी ने आलिया भट्ट के नाम पर विभिन्न पेमेंट्स और डील्स में हेराफेरी की, जब पैसों के ट्रैक में अनियमितताएं सामने आने लगीं, तो आलिया की टीम ने मामले की आंतरिक जांच शुरू की, इसी दौरान फाइनेंशियल गड़बड़ी का पता चला। इसके बाद आलिया ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
Fraud with Alia Bhatt: अभिनेत्री के भरोसे को घात
आलिया भट्ट ने इस पूरे मामले को बेहद निजी और विश्वासघात भरा बताया है, सूत्रों के मुताबिक, वेदिका लंबे समय से आलिया के साथ पेशेवर तौर पर जुड़ी हुई थीं, और उन्हें पूरी आर्थिक व प्रशासनिक जिम्मेदारियां दी गई थीं.
पुलिस जांच में क्या निकला?
मुंबई पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद वेदिका शेट्टी को गिरफ्तार किया, अधिकारियों के अनुसार, शेट्टी पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि कहीं इस घोटाले में कोई और भी शामिल तो नहीं है.
Fraud with Alia Bhatt: इंडस्ट्री में मची हलचल
इस घटना के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल है, यह घटना दिखाती है कि कैसे फिल्मी सितारों के सबसे नज़दीकी सहयोगी भी धोखाधड़ी कर सकते हैं, स्टार्स के मैनेजमेंट और फाइनेंस से जुड़े लोगों की भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में है.