
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी (Sharif Osman Hadi) की मौत के बाद देश के कई इलाकों में तनाव और अशांति का माहौल बना हुआ है।
इसी बीच राजधानी ढाका से करीब 125 किलोमीटर दूर मयमनसिंह जिले में शुक्रवार को एक गंभीर घटना हुई, जहां उग्र भीड़ ने एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास (Deepu Chandra Das) के रूप में हुई है।
घटना के बाद दीपू चंद्र दास के पिता रविलाल दास का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने गहरे दुख और आक्रोश के साथ बताया कि किस तरह प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने उनके बेटे को निशाना बनाया और बेरहमी से उसकी जान ले ली। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है। अब तक इस घटना से जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की जांच जारी है।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।