गर्मी में AC नहीं चलाएंगे ऊर्जा मंत्री, पार्क में पंखे के नीचे गुजारेंगे रातें

MP News, 28 मई 2025– मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने खास अंदाज़ और ‘बिजली बचाओ’ अभियान के चलते चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने गर्मी के मौसम को मात देने का फैसला कुछ अलग ही अंदाज़ में लिया है – मंत्री जी ने पूरे जून महीने में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल न करने की शपथ ली है.

मंत्री जी न केवल अपने सरकारी दफ्तर या गाड़ी में एसी बंद रखेंगे, बल्कि घर और सरकारी बंगले में भी इस ‘संयम’ का पालन करेंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि जून की तपती रातों में वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे. शायद मंत्रीजी मानते हैं कि आमजन की गर्मी से जुड़ने का सबसे सीधा तरीका यही है – खुद भी पसीना बहाओ.

बिना प्रेस किए कपड़े पहने थे

यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बचत के नाम पर कोई व्यक्तिगत संकल्प लिया हो. इससे पहले वे बिना प्रेस किए कपड़े पहनने की प्रतिज्ञा ले चुके हैं. उनका तर्क था– “एक कपड़ा प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली खर्च होती है, पूरे साल का जोड़ें तो यह चार पेड़ों के बराबर प्रदूषण कर देती है.”

अब मंत्री जी की यह गणितीय गणना कितनी सटीक है, यह तो विशेषज्ञ ही बता सकते हैं, लेकिन इतना ज़रूर है कि उनका प्रयास लोगों का ध्यान ज़रूर खींचता है.

MP News: बयान के पीछे उद्देश्य

तोमर का कहना है कि यह कदम उन्होंने बिजली बचत और जागरूकता के लिए उठाया है. “हम जितनी जरूरत हो, उतनी ही बिजली का इस्तेमाल करें. अनावश्यक उपभोग प्रदूषण को बढ़ाता है,” उन्होंने कहा.

जनता देखेगी असर या असर का दिखावा?

गर्मी अपने चरम पर है, और जब आम जनता एसी के बिना घर में रहना मुश्किल पा रही है, तो मंत्रीजी का यह सार्वजनिक संकल्प निश्चित तौर पर एक ‘संदेश’ देता है. सवाल यह है कि क्या यह संदेश व्यवहार में तब्दील होगा या फिर यह भी किसी फोटो-ऑप या वायरल बयान की तरह जल्द भुला दिया जाएगा?

मंत्री के संकल्पों की फेहरिस्त में यह एक और अध्याय जुड़ गया है. जनता अब देख रही है कि क्या ये संकल्प सिर्फ पब्लिक स्टंट हैं या इनसे वाकई कोई ठोस नतीजे निकलेंगे.

Leave a Comment