पुलिस वाले भी हैकर्स के जाल में फंसे, इंदौर के तीन थानों के कर्मचारियों के मोबाइल हैक

आजाद नगर, चंदन नगर और लसूड़िया थानों में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक

इंदौर। साइबर अपराधियों का जाल अब आम नागरिकों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि पुलिसकर्मी भी हैकरों के निशाने पर आ गए। शहर के आजाद नगर, चंदन नगर और लसूड़िया थानों में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन एपीके फाइल डाउनलोड करते ही हैक हो गए। मामले की शिकायत संबंधित पुलिसकर्मियों द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई है।

व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक

जानकारी के अनुसार, लिंक या एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद पुलिसकर्मियों के मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग अपने आप चालू हो गई और उनका व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक कर लिया गया। इसके बाद उनके मोबाइल से अन्य लोगों को एपीके फाइल के मैसेज भेजे जाने लगे, जिससे साइबर फ्राड का खतरा बढ़ गया। बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति ऐसे मैसेज में भेजी गई एपीके फाइल डाउनलोड करता है, तो उसका मोबाइल भी हैक हो सकता है और निजी डाटा पूरी तरह से कॉम्प्रोमाइज हो जाता है।

एपीके फाइल डाउनलोड न करें

मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर आने वाली किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें। ई-चालान भरने के लिए पुलिस द्वारा केवल आधिकारिक वेबसाइट का लिंक एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है। यदि कोई अन्य लिंक या एपीके फाइल आए तो उसे फ्राड समझें।

उन्होंने चेतावनी दी कि एक बार एपीके फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल का पूरा डाटा हैकर्स के हाथ लग सकता है। जब पुलिसकर्मी ही साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं, तो आम नागरिकों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Indore cyber crime, इंदौर साइबर अपराध, police mobile hacked, पुलिस मोबाइल हैक, APK file download scam, एपीके फाइल फ्रॉड, WhatsApp account hacked, व्हाट्सएप अकाउंट हैक, cyber fraud alert, साइबर ठगी अलर्ट, fake APK file, फर्जी एपीके फाइल, mobile hacking, मोबाइल हैकिंग, cyber crime Indore, साइबर क्राइम इंदौर, phone data hacked, मोबाइल डेटा हैक, online fraud warning, ऑनलाइन फ्रॉड चेतावनी

Leave a Comment