इंदौर में गंदे पानी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कई इलाकों में पानी को जनता के सामने जांचा   

टैंकर के पानी का सैंपल लिया, नगर निगम पर सवाल दागे, पूरे शहर में वाटर ऑडिट की मांग उठाई

इंदौर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज पूर्वी इंदौर के कई इलाक़ों का दौरा किया। उन्होनें जनता से उन्हें सप्लाय हो रहे पानी को लेकर बात की और ‘वाटर ऑडिट’ किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं पानी के सैंपल लिए और मौके पर प्राथमिक जांच कर यह पाया कि शहर के कई इलाकों में आज भी गंदा व दूषित पानी सप्लाई हो रहा है।

खुद को ‘वाटर ऑडिट’ शुरू करना पड़ा

सिंघार ने खजराना, आजाद नगर, भूरी टेकरी समेत कई इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत की। खजराना के मदीना नगर क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के निकम्मेपन और प्रशासनिक लापरवाही के चलते उन्हें इंदौर में खुद ‘वाटर ऑडिट शुरू करना पड़ा है। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि केवल मदीना नगर ही नहीं, बल्कि शहर की अधिकांश कॉलोनियों में दूषित पानी पहुंच रहा है, जो गंभीर स्वास्थ्य संकट को जन्म दे सकता है। 

पीने के पानी की गुणवत्ता चिंताजनक

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के नाम पर इंदौर को कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, लेकिन पीने के पानी की गुणवत्ता की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सिंघार ने जनता से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में आने वाले पानी की नियमित जांच कराएं। साथ ही उन्होंने मांग की कि ‘एम्स’ भोपाल और ‘आईसीएमआर की टीमें इंदौर के विभिन्न इलाकों में जाकर दूषित पानी की वैज्ञानिक जांच करें।

पानी की अशुद्धता जनता को दिखाई

मीडिया से चर्चा करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि सिर्फ भागीरथपुरा नहीं पूरे इंदौर में प्रदूषित पानी का वितरण हो रहा है। हमने इस पानी का वाटर ऑडिट कराकर सच्चाई जानना चाही, तो जो सच सामने आया, वह यह था कि पानी पीने योग्य नहीं, बीमार करने वाला है। उसमें बीमार करने वाले बैक्टीरिया हैं और इसकी पीएच वैल्यू भी 8 से ज्यादा है। जबकि, 7.4 पीएच से ज्यादा का पानी कदापि पीने योग्य नहीं होता। 

जनता को मानवीयता के साथ सामने आना चाहिए

उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के नर्मदा पानी और बोरिंग के पानी का वाटर ऑडिट करवाकर यह सच्चाई जाने कि उन्हें जो पानी पीने के लिए मिल रहा है वह कितना खराब है। लेकिन, आपको अपने पानी का ऑडिट खुद करना पड़ेगा। क्योंकि, इससे आपका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इंदौर की जनता को मानवीयता के साथ सामने आना चाहिए, ताकि इंदौर को इस सरकार की आज असंवेदनशीलता से बचाया जा सके।

पानी में कीड़े साफ़ दिखाई दे रहे

 उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 के आजाद नगर में भी भागीरथपुरा की तरह गंदा पानी वितरित किया जा रहा, जिसमें कीड़े साफ़ दिखाई दे रहे हैं! इन्हें देखकर रखता है कि क्या नगर निगम सोई हुई है, क्या महापौर सोए हुए हैं, क्या नगरीय प्रशासन मंत्री सोए हुए हैं और मुख्यमंत्री जो यहां के प्रभारी मंत्री है, वे भी सोए हुए हैं। मैं चाहता हूं कि यहां तत्काल वाटर ऑडिट होना चाहिए और इंदौर को स्वच्छ पानी मिलना चाहिए। इंदौर को स्वच्छता के नाम पर कई बार पुरस्कार मिल चुका है, तो उसे इतना गंदा पानी क्यों दिया जा रहा! दूषित पानी से आज भागीरथपुरा प्रभावित है, तो कल को आजाद नगर भी इलाका भागीरथपुरा बन सकता है।

इंदौर गंदा पानी, उमंग सिंघार वाटर ऑडिट, इंदौर जल गुणवत्ता, दूषित पानी इंदौर, इंदौर नगर निगम, भागीरथपुरा पानी संकट, टैंकर पानी जांच, इंदौर नागरिक मुद्दा, मध्यप्रदेश जल संकट, सार्वजनिक जल ऑडिट

Indore Dirty Water, Umang Singhar water audit, Indore water quality, contaminated water Indore, Indore Municipal Corporation, polluted drinking water, water tanker sample, Indore civic issue, MP water crisis, public water audit

Leave a Comment