यात्री ने ‘एक्स‘ पर शिकायत की, तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने माफी मांगी और कहा कि टर्मिनल पर कार्य चल रहा
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लेकर यात्रियों की शिकायत एक बार फिर सामने आई। वेटिंग एरिया में पर्याप्त कुर्सियां नहीं होने और चार्जिंग पॉइंट्स खराब होने को लेकर यात्रियों ने नाराजगी जताई। इंदौर से यात्रा कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शिकायत करते हुए लिखा कि यात्री सुविधाओं के मामले में इंदौर एयरपोर्ट सबसे खराब एयरपोर्ट्स में शामिल है।

एयरपोर्ट की तुलना बस स्टैंड से की
यात्री एस लखोटिया ने लिखा कि गेट नंबर 10 और 11 पर चार्जिंग सॉकेट कम हैं। बैठने के लिए कुर्सियां भी पर्याप्त नहीं हैं। यात्री ने एयरपोर्ट की तुलना बस स्टैंड से कर दी। इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने जवाब देते हुए माफी मांगी और कहा कि टर्मिनल पर कार्य चल रहा है। जल्द ही कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
यात्री का कहना है कि उड़ानों में देरी के दौरान लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है। मोबाइल चार्जिंग व कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। यात्रियों ने मांग की है कि सुविधाओं में जल्द सुधार किया जाए।
महिला यात्री एयरपोर्ट पर बेहोश
बीते रविवार को लगातार दूसरे दिन मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई। इंदौर से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री अचानक एयरपोर्ट पर बेहोश हो गई। एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इंडिगो एयरलाइंस की दोपहर 1:30 बजे इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (6ई-6609) से दिल्ली जाने के लिए 66 वर्षीय महिला यात्री परवीन सिंगला पति विनोद सिंह एयरपोर्ट पहुंची। वे फ्लाइट में जाने के लिए चेक-इन करते हुए सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जा चुकी थीं।
ब्लड शुगर कम पाई गई
बोर्डिंग से कुछ समय पहले यहीं अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गईं। इस पर तुरंत एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल इमरजेंसी रूम से डॉक्टर ने आकर उनकी जांच की। डॉक्टर के मुताबिक उनकी ब्लड शुगर कम पाई गई। बेहतर उपचार के लिए उन्हें तुरंत एयरपोर्ट की एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भेजा गया।
इंदौर एयरपोर्ट सुविधा, देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट, इंदौर एयरपोर्ट शिकायत, चार्जिंग पॉइंट समस्या, एयरपोर्ट कुर्सी कमी, यात्री नाराजगी, इंदौर फ्लाइट देरी, मेडिकल इमरजेंसी एयरपोर्ट, महिला यात्री बेहोश, एमपी एयरपोर्ट खबर
Indore Airport Passenger Facilities, Devi Ahilyabai Holkar Airport, Indore airport complaint, airport seating issue, charging points problem, passenger inconvenience, flight delay India, airport medical emergency, elderly passenger, MP airport news