ट्रेनों का प्रथम यात्री आरक्षण चार्ट अब प्रस्थान से 10 घंटे पहले बनेगा

नई व्‍यवस्‍था 11 जनवरी से, सुबह जल्दी वाली ट्रेनों का चार्ट रात में तैयार

रतलाम। यात्रियों की सुविधा एवं आरक्षित टिकट संबंधी जानकारी समय से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।

यह नई व्यवस्था 11 जनवरी 2026 से लागू की जा रही है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अब पहला आरक्षण चार्ट 10 घंटे पहले तैयार होगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में यात्रियों को ट्रेन में बर्थ उपलब्ध हो सके।

इस समय तैयार होगा आरक्षण चार्ट
प्रथम आरक्षण चार्ट निम्नानुसार तैयार किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि यात्रियों को सुविधा मिल सके

  • सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार किया जाएगा।
  • शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
  • इस नई व्यवस्था से यात्रियों को आरक्षण स्थिति की जानकारी पहले ही मिल सकेगी, जिससे यात्रा की बेहतर योजना बनाने में सुविधा होगी। 

दूसरा आरक्षण चार्ट पूर्ववत बनेगा

द्वितीय आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया। यह पूर्ववत नियमों के अनुसार ही तैयार होगा। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को आरक्षण स्थिति की जानकारी पहले ही मिल सकेगी, जिससे यात्रा की बेहतर योजना बनाने में सुविधा होगी।

Train reservation chart, first reservation chart rule, Indian Railways update, railway board new rule, train chart timing, reserved ticket status, passenger convenience railways, Western Railway Ratlam division, train schedule update, Indian railway news

ट्रेन आरक्षण चार्ट, पहला रिजर्वेशन चार्ट, रेलवे बोर्ड नया नियम, ट्रेन चार्ट टाइमिंग, रेलवे यात्री सुविधा, आरक्षित टिकट नियम, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल, सुबह वाली ट्रेनों का चार्ट, रेलवे अपडेट 2026, ट्रेन यात्रा योजना

Leave a Comment