जबलपुर में फिर दहशत: महिला कारोबारी के घर दूसरी बार बमबाजी

जबलपुर से एक सनसनीखेज और डराने वाली वारदात सामने आई है।

छेड़छाड़ का विरोध करना एक महिला कारोबारी और उसके परिवार को भारी पड़ गया। बदमाशों ने महिला के घर पर क्रूड बम और पत्थरों से हमला कर दहशत फैला दी। यह हमला बीते दो महीनों में दूसरी बार हुआ है।

मामला जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र का है। रविवार रात करीब 20 से 25 नकाबपोश बदमाशों ने महिला कारोबारी के घर को निशाना बनाया। अचानक हुए इस हमले में बदमाशों ने पहले पत्थरबाजी की और फिर घर के अंदर क्रूड बम फेंके।

बम धमाके में महिला कारोबारी की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल उसका इलाज जारी है।

पीड़ित महिला कारोबारी का आरोप है कि इलाके में कुछ मनचले युवक स्कूल-कॉलेज की लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तभी से आरोपी उन्हें और उनके परिवार को धमका रहे थे।

महिला का कहना है कि दो महीने पहले भी उनके घर पर हमला किया गया था, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए और इस बार बमबाजी तक कर दी गई।

जबलपुर बमबाजी, महिला कारोबारी पर हमला, घमापुर थाना, क्रूड बम हमला, छेड़छाड़ विरोध, जबलपुर अपराध खबर, महिला सुरक्षा, बेटी घायल, नकाबपोश बदमाश, एमपी क्राइम न्यूज
Jabalpur bomb attack, woman businesswoman attacked, crude bomb incident, Ghamapur police area, harassment protest case, MP crime news, family targeted attack, masked attackers, daughter injured, Jabalpur violence

Leave a Comment