खाना 25 प्रतिशत महंगा, रूम के किराए 1500 से 10 हजार तक पहुंचे
इंदौर। वर्ष 2025 के अंतिम दिन शहर में सेलिब्रेशन मनाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। बीत रहे वर्ष की विदाई वेला को यादगार बनाने कई लोग होटल, ढाबों, रिसोर्ट, पर्यटन स्थलों की मदद लेंगे। सेलिब्रेशन को लेकर सभी होटलें चार दिन पहले ही बुक हो चुकी है। किसी भी होटल में जगह नहीं है, इसके बावजूद लोग बुकिंग कराने में जुटे हुए हैं।

होटलों में खाने की थाली की कीमत में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। प्रसिद्ध और बड़ी होटलों में खाने की थाली का दाम 1500 से 10 हजार रुपए तक है। इस राशि में इंवेट्स भी शामिल है। यही स्थिति नववर्ष की भी है। इस दिन के लिए भी सभी 300 होटलें, एक हजार के आसपास आउटलेट में जगह नहीं है। कई होटलों के बाहर नो बुकिंग के बोर्ड लगा दिए गए हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी ने बताया कि हर साल होटलों की यही स्थिति रहती है। होटलों में नशा करने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। होटलें रात 1 बजे तक बंद कर दी जाएगी। प्रवेश केवल रात 11.30 बजे तक देंगे। सेलिब्रेशन के लिए होटलों में आकर्षक सजावट की जा रही है। कुछ होटलों में लोगों की मनपसंद का मेनू भी तैयार रहेगा। कपल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। परिवार के प्रवेश पर विशेष फोकस करेंगे।
इस बार विशेष संयोग
खजराना मंदिर में आम दिनों में हजारों भक्त भगवान गणेश की आराधना करने जुटते हैं। प्रत्येक बुधवार को हजारों भक्त आते हैं। इस बार 31 दिसम्बर को बुधवार होने से विशेष संयोग बन रहा है। इसके चलते भीड़ भी अपेक्षाकृत काफी रहेगी। भक्तों को सुबह 6 से रात 11 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए बेरीकेडिंग की जाएगी, ताकि भक्तगण कतार में आकर व्यवस्था को सुचारू संचालन में मदद कर सकें। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया की ट्रैफिक डायवर्ट के लिए एक-दो दिन में पुलिस के साथ प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक आयोजित होगी। यही स्थिति रणजीत हनुमान मंदिर की भी रहेगी।
चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल जाएंगे
शहर के लोग 31 दिसम्बर और एक जनवरी को अपने-अपने हिसाब से सेलिब्रेशन मनाएंगे। जो लोग मंदिर, होटल, रिसोर्ट नहीं जाएंगे, वे जिले के पर्यटन स्थल और परिवार के साथ चिड़ियाघर का सैर सपाटा करेंगे। चिड़ियाघर में भीड़ उमड़ने पर दूसरे गेट से प्रवेश दिया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात करेंगे।