Opening of ‘Gen-Z’ post office

मध्य प्रदेश के पहले ‘जेन-झेड’ पोस्ट ऑफिस की शुरुआत, पारंपरिक डाक सेवाएं डिजिटल हुई  

इंदौर ‘आईआईएम’ कैंपस में प्रदेश का पहला युवाओं का पोस्ट ऑफिस  

  इंदौर। मध्य प्रदेश को आधुनिक डाक सेवाओं की दिशा में एक नई पहचान मिली है। राज्य का पहला नवश्रृंगारित ‘जेन-जेड’ पोस्ट ऑफिस आईआईएम के राऊ स्थित कैंपस परिसर में शुरू  किया गया। इस अत्याधुनिक उपडाकघर का शुभारंभ पोस्टमास्टर जनरल इंदौर डाक परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल एवं आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने किया।

जेन-जेड’ पोस्ट ऑफिस को युवाओं की सोच, तकनीक और सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जहां पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक डिजिटल स्वरूप प्रदान किया गया। यहां माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग व पैकेजिंग सुविधा, पीपीएम,आईपीपीबी जैसी वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया, व्यवस्थित बैठक व्यवस्था एवं त्वरित सेवा सहायता उपलब्ध कराई गई है।

युवाओं को आकर्षित करने के लिए मनोरंजन के साधन भी शामिल किए गए हैं, जिनमें स्ट्रिंग हॉकी, स्नेक-एंड-लेडर, लूडो एवं शतरंज जैसे खेल मौजूद हैं। इस पोस्ट ऑफिस की सबसे विशेष बात यह है कि इसके आंतरिक व बाहरी स्वरूप को आईआईएम के विद्यार्थियों ने स्वयं आधुनिक वॉल पेंटिंग, थीम ग्राफिक्स और यूथ-ओरिएंटेड डिजाइन के माध्यम से सजाया है, जो जेन-Z की रचनात्मकता और नवाचार का सजीव उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर प्रोफेसर हिमांशु राय ने भारतीय डाक सेवा के ऐतिहासिक योगदान की सराहना करते हुए विभाग को बधाई दी। वहीं पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने इसे युवाओं से सीधा जुड़ाव स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी,आईआईएम के कर्मचारी एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

IIM Indore campus news, Gen Z themed post office, India Post innovation, digital postal services, IPPB services, modern sub post office, youth oriented facilities, MP postal news

Leave a Comment