इंदौर पुलिस ड्रोन से रखेगी पतंगबाजों पर नजर, चाइनीज मांझा मिला तो होगी सख्त कार्रवाई

शहर में बढ़ते हादसों के बीच पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, अब तक 1500 चाइनीज मांझा रोल जब्त—ड्रोन से कैद होंगे पतंगबाजों के फोटो

क्या है मामला?

इंदौर पुलिस पतंगबाजों पर ड्रोन से नजर रखेगी , चाइनीज मांझा मिला तो खैर नहीं!
छापामार कार्रवाई कर अब तक 1500 मांझा रोल बरामद किए गए

इंदौर शहर में चाइनीज मांझा से होने वाले हादसे रोकने अब पुलिस सख्ती का डंडा चलाने जा रही है। ड्रोन से पतंगबाजों पर नजर रखी जाएगी। पतंगबाजों तक पहुंचकर पुलिस मांझा चेक करेगी। मांझा देशी मिला तो ठीक, चाइनीज मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा उपयोग करने वाले ड्रोन से पांच किलोमीटर की परिधि में देखा जा सकेगा। कलेक्टर ने इस जानलेवा मांझा के उपयोग करना प्रतिबंधित है। पुलिस लगातार मांझा जब्ती में लगी है। दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर वहां से अब तक 1500 मांझा रोल बरामद कर चुकी है। मामले में कुछ दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई थी।

भयंकर हादसा और चेतावनी

एक सप्ताह पहले तीन नाबालिग दोस्त रालामंडल से घूम कर लौट रहे थे। तभी चाइनीज मांझा की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई थी। वहीं दोनों दोस्त जख्मी हो गए थे। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया था। लोगों को चाइनीज मांझा के उपयोग नहीं करने तथा इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रैलियां निकाली जा रही है, इसके बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है।

ड्रोन निगरानी कैसे काम करेगी?

  • ड्रोन 5 किलोमीटर के दायरे में पतंगबाजों पर नजर रख सकेगा।
  • पतंगबाजों के फोटो रिकॉर्ड किए जाएंगे और सुरक्षित रखे जाएंगे।
  • हादसा होने वाले इलाके में पतंगबाजों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
  • खींचने या लहराने वाले मांझा की गतिविधियों की जानकारी भी ड्रोन कैमरे से मिल सकेगी।

इसलिए उठा रही कदम

हादसे के बाद पुलिस केवल जब्ती अभियान चलाती है। अब पुलिस ड्रोन की मदद से हर पतंगबाज पर नजर रखेगी। पतंगबाजों के फोटो ड्रोन में कैद हो जाएंगे। इसका रिकॉर्ड लंबे समय से सुरक्षित रखा जाएगा। जिस क्षेत्र या रोड पर चाइनीज मांझा से हादसा होगा, वहां के पतंगबाजों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाए। ड्रोन से उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी।

खींचने, लहराने के दौरान हादसा

आमतौर पर पंतग कटने के बाद मांझा सड़क और बिजली के तार से होकर निकलता है। कई पतंगें भी अधिक मांझा से कटने के कारण लहराती हुई निकलती है। लहराने वाले मांझा राहगीर को नुकसान पहुंचाता है। यह भी देखा गया है कि पतंग कटने के बाद पतंगबाजी दूर से मांझा खींचता है, इससे भी हादसा होता है। ड्रोन कैमरे से खींचने, लहराने की जानकारी भी मिल सकेगी।

पिछले दिनों खजराना पुलिस ने बाबा फरीद नगर में छापा मारकर दुकान से 912 मांझा की रील जब्त की थी। दुकान पर कई काटूर्नों में मांझा आया था। पुलिस को दुकानदार ने ट्रांसपोर्ट और लोडिंग वाहन की मदद से कार्टून आना बताया था, अब पुलिस ट्रांसपोर्टर और वाहन चालक पर कार्रवाई करेगी, ताकि यह पता चल सके कि कहां से मांझा इंदौर डिलीवर हो रहा है।

पुलिस का संदेशअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन 2) अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि चाइनीज मांझा का उपयोग करने वालों पर बिना दबाव प्रभाव कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन से पतंगबाजी पर भी नजर रखेंगे। जिस क्षेत्र में हादसे होंगे, वहां के पतंगबाजों पर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Comment