---Advertisement---

मप्र के इस स्कूल में पढ़ाया जा रहा है ‘क से काबा’, ‘म से मस्जिद’, ‘न से नमाज’,

मप्र के इस स्कूल में पढ़ाया जा रहा है ‘क से काबा’, ‘म से मस्जिद’, ‘न से नमाज’,!
---Advertisement---

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी की किताब में ‘क से काबा’, ‘म से मस्जिद’, ‘न से नमाज’, और ‘औ से औरत हिजाब में’ जैसे शब्द पढ़ाए जा रहे थे। इस पर बच्चों के अभिभावकों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति के खिलाफ बताते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। वहीं, स्कूल की प्राचार्य ने कहा कि ‘म से मस्जिद’ के साथ ‘म से मंदिर’ भी पढ़ाया जा सकता है, लेकिन यह बयान सुनकर ABVP कार्यकर्ता और ज्यादा भड़क गए।

स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। मामला अब शिक्षा विभाग और प्रशासन के संज्ञान में है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment