CM मोहन यादव के काफिले में नशे में धुत युवक की कार घुसी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Security Lapse CM Convoy: 10 june 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में एक बार फिर गंभीर चूक सामने आई है, बुधवार देर रात भोपाल की वीआईपी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने नशे की हालत में अपनी कार मुख्यमंत्री के काफिले के बीच घुसा दी, गनीमत रही कि सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने समय रहते कार को रोक लिया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई.

Security Lapse CM Convoy: रॉन्ग साइड से आई कार

घटना 19 जून की रात की है, जब CM मोहन यादव स्टेट हैंगर से अपने सरकारी आवास लौट रहे थे, वीआईपी रोड पर अचानक एक नीली कार रॉन्ग साइड से तेज़ी से आती हुई उनके काफिले में घुस गई, पुलिसकर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए कार को रोका, लेकिन इससे पहले कि युवक को पकड़ा जाता, वह गाड़ी से उतरकर मौके से भाग गया, जानकारी के अनुसार, युवक नशे में धुत था, अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

कार मालिक की पहचान, गुना का रहने वाला

पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 08 ZA 3262 है, जांच में सामने आया है कि यह कार गुना जिले के मिलन तिवारी के नाम पर पंजीकृत है, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और भारत न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Security Lapse CM Convoy: पहले भी हुई है सुरक्षा में सेंध

यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई हो, इससे पहले उज्जैन में एक युवक महाकाल मंदिर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए CM मोहन यादव के पास पहुंचने की कोशिश कर चुका है, वह सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह के दौरान CM से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते रोक लिया था.

सवालों के घेरे में वीआईपी सुरक्षा

लगातार हो रही सुरक्षा चूक से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर VVIP सुरक्षा में ऐसी गंभीर चूकें क्यों हो रही हैं,  मुख्यमंत्री जैसे संवेदनशील पद पर बैठे व्यक्ति के काफिले में रॉन्ग साइड से कोई भी वाहन घुस जाए और वह व्यक्ति मौके से फरार भी हो जाए, यह सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोलता है, पुलिस अब आरोपी युवक को पकड़ने के लिए विभिन्न थानों में टीम भेज चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी, साथ ही, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

Leave a Comment