---Advertisement---

Adampur Air Base से PM मोदी का संदेश: “आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब तय”

Adampur Air Base
---Advertisement---

Adampur Air Base, नई दिल्ली, 13 मई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर वायुसेना अड्डे पर पहुंचे थे और वहां उन्होंने वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की, जो हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

मोदी ने  कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर भारत में एक और आतंकी हमला हुआ, तो इसका जवाब बेहद सख्त होगा. पंजाब के आदमपुर वायुसेना अड्डे पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत हमेशा शांति के साथ है, लेकिन अगर दुश्मन ने हमला किया, तो उसे धूल चटाने के लिए भारत तैयार है.”

मोदी ने कहा, “आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर आंख उठाने का एक ही अंजाम होगा—तबाही और पूर्ण विनाश.” उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद या सैन्य दुस्साहस को बढ़ावा दिया, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.

“हमें हमेशा सतर्क और तैयार रहना होगा. हमें दुश्मन को बार-बार याद दिलाना होगा कि वह नए भारत से पाला पड़ रहा है,” पीएम ने आदमपुर वायुसेना अड्डे पर कहा.

“हमने उन्हें धूल में मिला दिया है. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया है. हमने उन्हें संदेश दिया है कि पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां आतंकी शांति से रह सकें. ‘हम घर में घुसकर मारेंगे,'” मोदी ने दृढ़ता से कहा.

Adampur Air Base: “भारत माता की जय” सिर्फ नारा नहीं

मोदी ने कहा कि “भारत माता की जय” सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करने का संकल्प है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों की वीरता की कहानियां इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं.

आदमपुर वायुसेना अड्डे पर सैनिकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “जब हमारी सेना परमाणु धमकियों का जवाब देती है, तब दुश्मन ‘भारत माता की जय’ की ताकत समझता है.”

“जब हमारे ड्रोन और मिसाइलें दुश्मनों पर प्रहार करती हैं, तब उन्हें ‘भारत माता की जय’ की गूंज सुनाई देती है. आपकी वीरता की कहानियां इतिहास में अमर हो गई हैं. मैं हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों को सलाम करता हूं,” मोदी ने कहा.

यह खबर भी पढ़ें

प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनावपूर्ण संघर्ष के बाद हुआ है, जो 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद शुरू हुआ था.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

1 thought on “Adampur Air Base से PM मोदी का संदेश: “आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब तय””

Leave a Comment