भोपाल। अब लाइव होगा विधानसभा सत्र – मध्यप्रदेश विधानसभा में अब जल्द ही सदन की कार्यवाही आम जनता लाइव देख सकेगी। यह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की एक बड़ी जीत मानी जा रही है। लंबे समय से विधानसभा कार्यवाही को सार्वजनिक किए जाने की मांग अब रंग लाई है।
देश के 13 राज्यों की 14 विधानसभाओं में पहले ही केंद्र सरकार की ई-विधान परियोजना लागू हो चुकी है। अब मध्यप्रदेश विधानसभा भी उसी राह पर बढ़ रही है। संभावित रूप से अगले माह होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
हाईकोर्ट की सख्ती और कांग्रेस की पहल अब लाइव होगा विधानसभा सत्र
इस मुद्दे पर कांग्रेस पहले ही एक्टिव हो चुकी थी। विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल और सचिन यादव की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए चार हफ्तों में जवाब माँगा है। इसके बाद सरकार हरकत में आई है और तैयारियों को गति दी जा रही है।
उमंग सिंघार बोले: “जनता को जानने का हक़ है”
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा:
“मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रथम सत्र से अब तक की कार्यवाही को लाइव करने की मांग कांग्रेस विधायक दल के साथ मिलकर लगातार की है। प्रताप ग्रेवाल और सचिन यादव के माध्यम से याचिका दायर करवाई थी, और अब यह जनता की जीत है।”
यह निर्णय ना सिर्फ पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि लोकतंत्र को और मजबूत करने वाली ऐतिहासिक पहल भी है।