मध्यप्रदेश | 11 दिसंबर 2025 | NEWSPOINTMP
मध्यप्रदेश में सियासी हलचल के बीच आज बड़ा हादसा टल गया…
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के काफिले से तीन कारें टकरा गईं।
सीधी जिले के जमोडी थाना क्षेत्र के पास यह दुर्घटना हुई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, सभी लोग बाल–बाल बच गए।
दोनों नेता रीवा से सिंगरौली जा रहे थे, जहाँ बासी बेरदहा में हो रही पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन तय था।
सिंगरौली… जहाँ कभी हरियाली साँस लेती थी,
आज उसी हरियाली को बेरहमी से काटा जा रहा है और यही मुद्दा पूरे प्रदेश में आग बन चुका है।
कांग्रेस की जांच टीम जैसे ही मौके पर पहुँची,
पुलिस ने उन्हें घिरौली में रोक दिया।
सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे,
लेकिन विपक्ष की आवाज़ दबाने की हर कोशिश बेअसर रही।
इधर उमंग सिंघार जो अपने तेवरों के लिए जाने जाते हैं
विक्रांत भूरिया के साथ बाइक पर जंगल की ओर निकल पड़े।
पुलिस, बैरिकेड, भारी सुरक्षा… कोई नहीं रोक पाया।
दोनों नेता सीधे कटाई स्थल तक पहुँच गए और हकीकत अपनी आंखों से देखी।