---Advertisement---

Satna Police Encounter: हेड कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाला अच्छू गिरफ्तार

Satna Police Encounter
---Advertisement---

Satna Police Encounter : मध्यप्रदेश के सतना जिले में जैतवारा थाने में हेड कॉन्स्टेबल पर गोली चलाने वाला बदमाश अच्छू शर्मा उर्फ आदर्श आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार-शनिवार की रात टिकुरी-अकौना रोड पर एक ईंट भट्ठे के पास हुए एनकाउंटर में पुलिस ने उसे धर दबोचा। मुठभेड़ में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। इस दौरान SHO कोटर दिलीप मिश्रा बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बच गए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां SHO का भी इलाज चल रहा है।

Satna Police Encounter : पुलिस की 10 टीमें थीं पीछे

पुलिस को खबर थी कि अच्छू के पास दो देसी कट्टे हैं। उसे पकड़ने के लिए 10 पुलिस टीमें दिन-रात सर्च ऑपरेशन में जुटी थीं। जैसे ही वह पकड़ में आया, पुलिस उसे फौरन जिला अस्पताल ले गई। SHO मिश्रा को भी मेडिकल मदद के लिए भर्ती किया गया। रात में SP आशुतोष गुप्ता खुद अस्पताल पहुंचे और अपनी टीम का हाल-चाल लिया। CSP महेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी भी वहां मौजूद थे।

Satna Police Encounter : अचानक सामने आया और चलाई गोली

पुलिस को टिप मिली थी कि अच्छू ईंट भट्ठे के पास छिपा है। टीम ने फटाफट इलाके को घेर लिया। तभी बदमाश अचानक बाहर निकला और SHO कोटर पर गोली दाग दी। SHO ने भी फुर्ती दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की। गोली अच्छू के पैर में लगी और वह धराशायी हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत काबू में कर लिया।

थाने में हेड कॉन्स्टेबल पर हमला

28 अप्रैल की रात अच्छू ने जैतवारा थाने में हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग पर गोली चलाई थी। गोली उनके कंधे के पास लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर थाने का स्टाफ बाहर आया और प्रिंस को फौरन अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद अच्छू फरार हो गया था। IG ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम रखा था।

पूछताछ से था खफा

पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मेहुती गांव का अच्छू उर्फ आदर्श बाइक चोरी के मामले में थाने बुलाए जाने से नाराज था। गांव वालों का कहना है कि उसकी हरकतों से तंग आकर परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था। डर के मारे परिजन घर पर ताला डालकर रहते थे। उसकी दादी तो डर से गांव ही छोड़ चुकी हैं।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment