---Advertisement---

राहुल गांधी 24 मई को पुंछ में करेंगे दौरा, पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे

Rahul Gandhi News
---Advertisement---

Rahul Gandhi News, 23 मई 2025: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 मई, 2025 को जम्मू के पुंछ जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वह हाल ही में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने दी.

Rahul Gandhi News: पहलगाम हमले के बाद दूसरा दौरा

यह राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह श्रीनगर गए थे, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री @RahulGandhi कल 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे और हाल ही में पाकिस्तान की गोलीबारी में प्रभावित परिवारों से मिलेंगे. इससे पहले उन्होंने 25 अप्रैल को श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों और अन्य हितधारकों से मुलाकात की थी. उस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी बातचीत की थी.”

पिछले महीने पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था कि आतंकी हमले का मकसद देश के लोगों को बांटना है. उन्होंने जोर दिया था कि आतंकवाद को हराने के लिए भारत को एकजुट होकर लड़ना होगा.

ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पर तनाव

पुंछ सेक्टर में लगभग दो सप्ताह पहले पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी देखी गई थी. यह तनाव तब बढ़ा जब भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (ब्हावलपुर) और लश्कर-ए-तैयबा (मुरिदके) के मुख्यालयों पर सटीक हमले किए. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को आतंकी ढांचों पर हमले के बाद, पाकिस्तान ने 8 से 10 मई के बीच जम्मू क्षेत्र, खासकर पुंछ में तोपखाने, मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसमें 20 लोगों की मौत और 70 से अधिक लोग घायल हो गए.

नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों से हजारों लोग सरकारी राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हुए. पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया और कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले किए. चार दिनों की तीव्र सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान सैन्य टकराव को समाप्त करने पर सहमत हुए.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment