डोंगला में अंतरिक्ष की दुनिया से रूबरू हुए बच्चे, सीएम मोहन ने किया तारा मंडल का लोकार्पण

Planetarium in Dongla: 24 जून 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार, 21 जून को उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील स्थित ग्राम डोंगला में विज्ञान और ज्योतिष के अद्भुत संगम का साक्षात्कार कराया, यहां उन्होंने हाईटेक तारा मंडल (प्लैनेटेरियम) का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को एक विशेष खगोलीय घटना — ‘जीरो शैडो डे’ यानी शून्य परछाई दिवस के वैज्ञानिक पहलू को सजीव रूप से समझाया.

शून्य परछाई के बारे में बच्चो को बताया

कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि 21 जून को दोपहर 12:28 बजे कर्क रेखा पर स्थित डोंगला में सूर्य सीधा सिर के ऊपर होता है, जिससे कुछ क्षणों के लिए परछाई पूरी तरह से गायब हो जाती है, उन्होंने मौके पर बच्चों को खगोलीय यंत्रों की मदद से यह घटना प्रत्यक्ष रूप से दिखाते हुए इसकी वैज्ञानिक व्याख्या भी दी.

Planetarium in Dongla: डोंगला बना खगोल विज्ञान का केंद्र

इस अवसर पर सीएम यादव ने राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ भी किया, जिसका विषय था — खगोल विज्ञान एवं भारतीय ज्ञान परंपरा देशभर से आए 300 से अधिक खगोलशास्त्रियों, वैज्ञानिकों और ज्योतिष से जुड़े विशेषज्ञों ने इस कार्यशाला में भाग लिया.

डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान कहा

उज्जैन न केवल भारत की धार्मिक राजधानी है, बल्कि कालगणना और खगोल विज्ञान का प्राचीनतम केंद्र भी है, सूर्य का उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश खगोलीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है, और उज्जैन इसका प्रमुख केंद्र है.

Planetarium in Dongla: डोंगला का खगोलीय महत्व

गौरतलब है कि डोंगला गांव कर्क रेखा पर स्थित है, जो इसे खगोल शास्त्र के अध्ययन और प्रयोग के लिए विशेष बनाता है, इसी वैज्ञानिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए यहां हाईटेक तारा मंडल की स्थापना की गई है, इससे बच्चों और विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच के साथ भारतीय परंपरा के गहन ज्ञान से भी जोड़ा जा सकेगा, कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सीएम यादव ने नागदा बायपास स्थित आश्रम पहुंचकर संत टाटम्बरी सरकार का आशीर्वाद भी लिया.

Leave a Comment