पचमढ़ी में तीन दिन का डेरा, यहीं से चलेगी मध्यप्रदेश की सरकार

Pachmarhi BJP Training Camp, भोपाल, 14 जून 2025: मध्यप्रदेश की सरकार अगले तीन दिन तक पचमढ़ी की हसीन वादियों से चलेगी। यहां भाजपा के विधायकों और सांसदों के लिए एक खास ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है, जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन यहीं डटे रहेंगे। इस कैंप का आगाज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। 16 जून तक चलने वाले इस आयोजन में नेताओं को चुनावी रणनीति, बोलने की कला और मोबाइल एटिकेट्स सिखाए जाएंगे।

अमित शाह की दो टूक: बयानों में रखें सावधानी

शनिवार को अमित शाह दिल्ली से भोपाल पहुंचे और फिर हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी रवाना हुए। कैंप में सांसदों-विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा, “गलत बयानबाजी से बचें। एक बार गलती हो सकती है, दोबारा नहीं।” अपना संबोधन खत्म कर शाह शाम करीब 5 बजे पचमढ़ी से भोपाल लौटे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Pachmarhi BJP Training Camp: पचमढ़ी में जुटे बड़े नेता

पचमढ़ी के कैंट इलाके में शुरू हुए इस तीन दिन के ट्रेनिंग कैंप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, एल मुरुगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश के तमाम मंत्री, विधायक और सांसद शामिल हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहे।

कैंप के पहले दिन पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास बने अटल वाटिका पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे रोपे गए। वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्रियों, प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने मिलकर इस नेक काम में हिस्सा लिया। इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में रखा गया है।

कैंप में क्या-क्या सीख रहे हैं नेता?

तीन दिन के इस कैंप में नेताओं को कई जरूरी स्किल्स सिखाए जा रहे हैं, जैसे:

  • चुनावी रणनीति: वोटरों तक पहुंचने और चुनाव जीतने के टिप्स।
  • बोलने की कला: जनता और मीडिया के सामने प्रभावी ढंग से बात रखने का हुनर।
  • मोबाइल एटिकेट्स: डिजिटल दौर में सही संवाद के तौर-तरीके।

Leave a Comment