MP Rainfall Floods Alert: 10july2025: मध्य प्रदेश में मानसून ने विकराल रूप ले लिया है, प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों में स्थिति और बिगड़ सकती है.
22 जिलों में येलो अलर्ट
इसके अलावा ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
MP Rainfall Floods Alert: 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में अगले 24 घंटों के दौरान 8 इंच तक बारिश हो सकती है, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनने लगी है.
दो ट्रफ लाइन और चक्रवातीय सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस समय दो ट्रफ लाइन और एक सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम मौजूद है, इन मौसमी सिस्टम्स के चलते बारिश का दौर और तेज हो गया है, जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
MP Rainfall Floods Alert: राहत और बचाव कार्य जारी
बाढ़ और बारिश की आशंका को देखते हुए सभी प्रभावित जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड में है, आपदा प्रबंधन दलों को सक्रिय कर दिया गया है और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों व नालों के पास न जाएं और मौसम की ताज़ा जानकारी पर ध्यान दें.
अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील
मौसम विभाग और प्रशासन दोनों ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील हैं, नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.