Mp news: 8 july2025: पुलिस की वर्दी अब सोशल मीडिया की शोभा बनती जा रही है लेकिन अब इस ट्रेंड पर लगाम कस दी गई है, रीवा जोन के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों को रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर सख्त चेतावनी दी है.
Mp news: रील्स का ‘नशा’ पुलिस महकमे में भी
ये फैसला तब लिया गया जब सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर वीडियो बना रही थीं, ये पहला मामला नहीं था — बल्कि रीवा, सतना, और अन्य जिलों में कई पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर ‘इंफ्लुएंसर’ बनने की होड़ में लगे हैं.
Mp news: रील बनाओगे, तो भुगतो कार्रवाई
DIG ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं कि वर्दी या सिविल ड्रेस में कोई भी पुलिसकर्मी रील नहीं बनाएगा और न ही उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा, अगर ऐसा होता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
थाने में पढ़कर सुनाया जाएगा आदेश
DIG के आदेशानुसार, आगामी तीन दिनों के रोल कॉल के दौरान हर थाने में यह सख्त हिदायत पुलिसकर्मियों को पढ़कर सुनाई जाएगी और उसकी रोजनामचा (थाना डायरी) में एंट्री की जाएगी, इसके बाद अगर कोई कर्मचारी सोशल मीडिया पर रील बनाता है या पोस्ट करता है, तो उसे “कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई” का सामना करना पड़ेगा.
Mp news: डीआईजी ने क्या कहा?
“पुलिस एक अनुशासित विभाग है, वर्दी की गरिमा बनाए रखना ज़रूरी है, रील्स बनाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे जनता में पुलिस की छवि भी प्रभावित होती है.
अब सिस्टम अलर्ट पर
विभाग ने अब सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की एक्टिविटी पर नज़र रखने के संकेत दिए हैं, साथ ही, यह स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी टाइम में या वर्दी में कोई भी वीडियो बनाना सख्त वर्जित है.