Moong Farmers MP, 24 मई 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मूंग किसानों की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बारिश शुरू होने के बावजूद मूंग की सरकारी खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सिंघार ने मांग की है कि किसानों से प्रति हेक्टेयर 16 से 20 क्विंटल मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके.
सिंघार ने मुख्यमंत्री से तत्काल टोल-फ्री नंबर जारी करने और मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब किसान बारिश के बीच अपनी फसल बचाने के लिए जूझ रहे हैं, तब सरकार खरीदी की प्रक्रिया शुरू करने में देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा, “कृषि विभाग को तुरंत मूंग खरीदी शुरू करनी चाहिए. हर किसान से कम से कम 16 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदने की व्यवस्था हो, ताकि किसानों को उनका हक मिले.”
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी पूछा कि जब किसान संकट में हैं, तब बीजेपी समर्थक किसान संगठन चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या मूंग की MSP पर खरीदी के लिए कोई ठोस नीति है, और अगर है तो इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है.
Moong Farmers MP: सीएम को पत्र, मांगें दोहराईं
सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों के मुद्दों पर उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा, “किसानों ने भी बीजेपी को वोट दिया, लेकिन सरकार उनके हितों के लिए क्या कर रही है, यह स्पष्ट नहीं है.” बता दें कि एक दिन पहले ही सिंघार ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. अब उन्होंने एक बार फिर अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि दो दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन शुरू हो और टोल-फ्री नंबर जारी किया जाए.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि सरकार प्रति हेक्टेयर 16 से 20 क्विंटल मूंग की खरीदी सुनिश्चित करे, तभी किसानों को कुछ राहत मिल सकती है.