Live video of drowning: 8JULY2025: राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई, हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जब युवक पानी में मदद के लिए हाथ-पांव मार रहा था, उस वक्त उसका एक दोस्त मोबाइल से पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, डूबने का LIVE वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Live video of drowning: वीडियो में कैद हुआ हादसा
यह हादसा 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में दर्ज हुआ है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डैम के किनारे खड़ा है, जबकि दूसरा गहराई में जाकर नहा रहा है, कुछ ही सेकेंड बाद तैर रहा युवक पानी में डूबता नजर आता है और फिर अचानक गायब हो जाता है, दोस्त कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हादसा हो चुका था.
Live video of drowning: पुलिस को तुरंत दी गई सूचना
घबराए दोस्तों ने तुरंत पुलिस को फोन किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला, पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की भी पुष्टि कर रही है.
बारिश के चलते खतरे पर नहीं लगाया ध्यान
बताया जा रहा है कि सभी युवक भोपाल के ही रहने वाले थे और बारिश के मौसम में कलियासोत डैम की तेज धाराओं को नजरअंदाज करते हुए नहाने पहुंचे थे. मौसम विभाग की चेतावनियों के बावजूद, प्रदेश के कई डैम, नदियां और नाले इन दिनों उफान पर हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है.