Jail Bharo Andolan: 7 JULY2025: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में 8 जुलाई को कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन होना है, लेकिन एक दिन पहले ही सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को तीखा बयान देते हुए कहा कि “ये गिरफ्तारी नहीं, संदेश है, कांग्रेस एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी,” वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी होटल बुकिंग के पैसे नहीं देती, इसलिए उन्हें ठिकाना नहीं मिलता.
Jail Bharo Andolan: FIR के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे जीतू
PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि अशोकनगर में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय उनके खिलाफ ही FIR दर्ज कर रहा है.
अगर एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग पर अत्याचार होगा तो वहां कांग्रेस खड़ी मिलेगी, जहां प्रशासन अराजकता फैलाएगा, वहां कांग्रेस अपना धर्म निभाएगी जीतू पटवारी और कहा कि कार्यकर्ताओं के घर रुकेंगे, सड़कों पर डटे रहेंगे और लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि “चाहे 100 एफआईआर कर लो, डरने वाले नहीं हैं.
Jail Bharo Andolan: भाजपा का तंज: “पैसे नहीं देते, होटल कैसे मिलेंगे?”
जीतू पटवारी के आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, पार्टी के वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा:“कांग्रेसी ऑनलाइन बुकिंग नहीं करते, होटल बुकिंग के पैसे नहीं देते, तो कहां से होटल मिलेंगे? हम भी विपक्ष में थे, लेकिन भुगतान करते थे इसलिए होटल मिलते थे.”बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस आंदोलन के नाम पर केवल राजनीतिक स्टंट कर रही है और प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
Jail Bharo Andolan: क्या है मामला?
दरअसल, अशोकनगर में हाल ही में एक दलित युवक के साथ कथित ज्यादती का मामला सामने आया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है, कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन आरोपी पक्ष को बचा रहा है और आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है, इसी के विरोध में कांग्रेस ने जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है.