---Advertisement---

बाबू भैया ने ‘हेरा फेरी 3’ से हटने की कही बात, अक्षय कुमार ठोकेंगे परेश रावल पर 25 करोड़ का केस?

HERA PHERI 3
---Advertisement---

HERA PHERI 3:20 मई: हेरा फेरी 3’ की कास्ट को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में ही बाबू भैया का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने किनारा करने की बात कही थी तो अब बड़ी खबर सामने आ रही है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेज सकते हैं. ‘हेरा फेरी 3’ को नुकसान पहुंचाने के चलते अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ये कदम उठा सकता है. हालांकि अभी तक मेकर्स व एक्टर ने इस बारे में ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

HERA PHERI 3: फैंस काफी शॉक्ड

जब से परेश रावल का बयान सामने आया है तो उनके हेरा फेरी 3  के फैंस काफी शॉक्ड हैं. फिल्म की पूरी फ्रेंचाइजी में बाबू भैया का किरदार काफी अहम रहा है.जब कुछ ही दिन पहले परेश रावल ने साफ किया था कि वह इस कल्ट कॉमेडी फिल्म से बाहर हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो इसके पीछे क्रिएटिव डिफरेंस या कोई फीस कारण नहीं है. वह मेकर्स का सम्मान करते हैं.

अक्षय कुमार करेंगे केस?

अब ‘HT’ की रिपोर्ट दावा करती है कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर भी हैं. उनके प्रोडेक्शन तले इसे बनाया जा रहा था. इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं. सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार ने इसी साल अप्रैल में इसकी शूटिंग भी शुरू की थी. मगर अब परेश रावल अब किनारा करते दिख रहे हैं. ऐसे में ‘हेरा फेरी 3’ के कर्ता धर्ता कानूनी कदम उठा सकते हैं.

साइन किया था कॉन्ट्रैक्ट

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, ‘अगर परेश रावल ने प्रोफेशनल बिहेव नहीं दिखाया है. अगर वह फिल्म नहीं करना चाहते थे तो उन्हें कानूनी कॉन्ट्रैक्ट को साइन नहीं करना चाहिए था न ही फीस स्वीकार करनी चाहिए थी. निर्माताओं का शूटिंग पर इतना पैसा पहले ही खर्च हो चुका है.’

तीन गुना दी थी फीस!

रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए पिछली फीस की तुलना में अब तीन गुना ज्यादा भुगतान किया जा रहा था. ऐसे में फीस की वजह से तो उन्होंने मना नहीं किया है. वहीं परेश रावल ने खुद ‘हेरा फेरी 3’ से हटते हुए ये भी साफ किया था कि रचनात्मक कारण नहीं है.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment