हल्द्वानी में बारिश बनी मौत का सबब, नहर में गिरी कार, बच्चा समेत चार की मौत

Haldwani Accident: 25 जून 2025: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज बारिश के बीच एक कार नहर में जा गिरी, हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Haldwani Accident: कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार लोग कहीं जा रहे थे, मूसलधार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया था, नहर में भी पानी का बहाव तेज हो गया था, इस बीच अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह नहर में जा गिरी.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पुल के नीचे फंस गई थी और पलटने के बाद उसमें पानी भर गया, जिससे उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके, कार में कुल सात लोग सवार थे.इलाज जारी है, मृतक सभी किच्छा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा, “हल्द्वानी में हुई कार दुर्घटना में चार लोगों के निधन एवं तीन लोगों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति मिले, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Haldwani Accident: पहाड़ों पर भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

मध्य भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के संकेत हैं, अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी तेज बारिश हो सकती है.

Leave a Comment