अश्लील तस्वीरों का विवाद, X ने गलती मानी, 600 अकाउंट डिलीट किए गए

X ने अपने प्लेटफॉर्म से 3500 से ज्यादा पोस्ट भी हटाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने X पर मौजूद अश्लील सामग्री पर आपत्ति जताई, जिसके बाद X ने कई यूजर्स पर एक्शन लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने 600 अकाउंट को डिलीट कर दिया है। साथ ही X ने अपने प्लेटफॉर्म से 3500 से ज्यादा पोस्ट भी हटा दी हैं।

 X ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वो इस प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री प्रकाशित करने की अनुमति नहीं देगा और सरकारी नियमों का पालन करेगा।

केंद्र सरकार ने दी थी चेतावनी

 केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने X के खिलाफ चेतावनी जारी की थी, इसके एक हफ्ते बाद की ये कार्रवाई सामने आई है। केंद्रीय मंत्रालय ने ग्रोक पर एआइ के ‘घोर दुरुपयोग’ और महिलाओं को अशोभनीय रूप से बदनाम करने के लिए ‘अपमानजनक या अश्लील’ तरीके से उनकी तस्वीरें या वीडियो बनाने और साझा का आरोप लगाया। मंत्रालय ने X को चेतावनी दी थी कि 72 घंटे की समय सीमा का पालन न करने पर कंपनी को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

अश्लील तस्वीरें बनाने के आरोप

एलन मस्क के प्लेटफार्म एक्स के AI चैटबाट ग्रोक की ओर से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने का आरोप है। इसे लेकर दुनिया भर की सरकारों ने चिंता जाहिर करते हुए ग्रोक की आलोचना की है। इस लिस्ट में भारत के अलावा फ्रांस, ब्राजील, मलेशिया और यूरोपियन यूनियन का नाम शामिल है।

गैर-लाभकारी समूह एआई फोरेंसिक ने कहा कि उसने 25 दिसंबर से एक जनवरी के बीच ग्रोक द्वारा बनाई गई 20,000 तस्वीरों का विश्लेषण किया और पाया कि दो प्रतिशत में बिकनी या पारदर्शी कपड़ों में 18 या उससे कम उम्र के व्यक्ति को दर्शाया गया है।

एक्स अश्लील कंटेंट कार्रवाई, एक्स अकाउंट डिलीट, ग्रोक एआई विवाद, सोशल मीडिया अश्लीलता, भारत सरकार एक्स चेतावनी, एआई का दुरुपयोग, एलन मस्क एक्स, ग्रोक चैटबॉट, सोशल मीडिया नियम भारत, एक्स प्लेटफॉर्म एक्शन

X obscene content action, X deletes accounts, Grok AI misuse, obscene content on X, Indian government X warning, AI generated images controversy, Elon Musk X platform, Grok AI images, social media regulation India, X policy compliance

Leave a Comment