सुबह 4 बजे शुरू हुई जांच का दायरा माइनिंग ठिकानों , होटल और फैक्ट्री तक
कटनी। बुधवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और उनके भाई शंकरलाल विश्वकर्मा से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया और राजनीतिक व कारोबारी हलकों में हलचल तेज हो गई।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी से जुड़ी गंभीर शिकायतों के आधार पर की गई है। जबलपुर और भोपाल से आई आयकर विभाग की 50 से अधिक अधिकारियों की टीम ने सुरक्षा बलों के साथ गोपनीयता से ऑपरेशन को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंतिम समय में सूचना दी गई।
इनकम टैक्स टीम ने बीएमसी विश्वकर्मा माइनिंग ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। एक साथ जिन ठिकानों पर दबिश दी गई, उनमें जालपा देवी वार्ड और गौतम मोहल्ला स्थित तीन आवासीय मकान, मुख्य कार्यालय, टिकरिया क्षेत्र की बॉक्साइट खदानें, माइनिंग से जुड़े अन्य व्यावसायिक परिसर, बरगवां स्थित होटल और शहर की एक पानी फैक्ट्री शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान सभी परिसरों पर बाहरी आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई।
जांच एजेंसी का फोकस माइनिंग कारोबार के टर्नओवर, बैंक खातों, लॉकर, जमीन-जायदाद के दस्तावेजों और पिछले वर्षों के आयकर रिटर्न पर है। सूत्रों का कहना है कि बड़ी मात्रा में डिजिटल डेटा, कंप्यूटर और महत्वपूर्ण फाइलें खंगाली जा रही हैं। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन जिस स्तर पर जांच चल रही है, उसे देखते हुए कार्रवाई देर रात या अगले दिन तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। कटनी में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी है।
Katni News | Katni Income Tax Raid | Madhya Pradesh News | Katni Mining News | BJP Katni News | Jabalpur IT Department | Bhopal IT Team
IT Raid News | BJP Leader Raided | Katni Breaking News | MP Political News | Mining Business Investigation | Tax Evasion India