इंदौर | 11 दिसंबर 2025 | NEWSPOINTMP
सेंट्रल जीएसटी एवं एक्साइज कमिश्नरेट ने गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी और उनके समूह की 17 से ज्यादा कंपनियों-फर्मों पर 2,002 करोड़ रुपये की भारी-भरकम टैक्स डिमांड जारी की है।
यह मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा टैक्स नोटिस है, जिसमें 75.67 करोड़ रुपये की एक्साइज ड्यूटी भी शामिल है।
मुख्य आरोपी और कंपनियाँ:
विभाग के सूत्रों ने बताया कि कई बार टैक्स चुकाने को लेकर कारोबारी ने आश्वस्त किया था, लेकिन हर बार वह टाल जाता था। पूर्व में भी कारोबारियों को नोटिस जारी हो चुके हैं।
- किशोर वाधवानी
- एलोरा टोबैको कंपनी
- दबंग दुनिया पब्लिकेशन
- श्याम खेमानी, अनमोल मिश्रा, धर्मेंद्र पीठादिया, राजू गर्ग
- शिमला इंडस्ट्रीज प्रा. लि., विनायका फिल्टर्ड प्रा. लि.
- रानी प्रेस प्रा. लि., एनजी ग्राफिक्स, टीएएन इंटरप्राइजेस, एसआर ट्रेडिंग आदि
5 साल पुराना मामला, अब मिली हरी झंडी
यह मामला वर्ष 2020 में इंदौर-उज्जैन में हुई बड़ी जीएसटी-एक्साइज छापेमारी से जुड़ा है। वाधवानी ग्रुप ने इस कार्रवाई को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए 2 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया
2 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने अपील खारिज कर दी इसके ठीक 4 दिन बाद 6 दिसंबर को जीएसटी विभाग ने 2,002 करोड़ का औपचारिक डिमांड नोटिस जारी कर दिया
विभाग के सूत्रों के अनुसार, कई बार टैक्स जमा करने का आश्वासन देने के बावजूद कारोबारी टालमटोल करते रहे।
अब इस नोटिस के खिलाफ 30 दिन में जवाब देना होगा, वरना संपत्ति कुर्की और बैंक खातों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
किशोर वाधवानी 2002 करोड़, एलोरा टोबैको जीएसटी रेड, इंदौर जीएसटी छापा, सुप्रीम कोर्ट किशोर वाधवानी, मध्यप्रदेश जीएसटी न्यूज़, Kishore Vadhwani GST notice, 2002 crore tax demand Indore, Gutkha baron tax evasion MP, Biggest tax notice Madhya Pradesh, Central GST Indore raid 2025, Elora Tobacco tax scam, Supreme Court Vadhwani case