---Advertisement---

सीएम सचिवालय में चौथी बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: नीरज मंडलोई क्या बनेंगे अगले मुख्य सचिव?

Administrative reshuffle
---Advertisement---

Administrative reshuffle: 7 JULY 2025: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सचिवालय सहित प्रशासनिक ढांचे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है, बीते डेढ़ साल में यह चौथी बार है जब मुख्यमंत्री सचिवालय में उच्च स्तर पर बदलाव हुए हैं ,इस बार सबसे अहम बदलाव अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को सचिवालय से हटाने और नीरज मंडलोई को वहां की कमान सौंपने के रूप में सामने आया है, इसे लेकर यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि क्या राजौरा मुख्य सचिव पद के संभावित दावेदार बन सकते हैं या फिर सरकार ने उन्हें ‘साइडलाइन’ कर दिया है?

Administrative reshuffle: राजौरा की भूमिका सीमित

अब तक मुख्यमंत्री सचिवालय में अहम भूमिका निभा रहे डॉ. राजेश राजौरा को वहां से हटा दिया गया है, उन्हें केवल जल संसाधन विभाग और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है, मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, राजौरा और मुख्य सचिव अनुराग जैन के बीच लंबे समय से समन्वय की कमी बनी हुई थी, कई बार मंत्रालय में यह बात खुलकर सामने भी आई कि दोनों के बीच संवाद व तालमेल सही नहीं था, यही वजह रही कि मुख्यमंत्री सचिवालय से राजौरा की विदाई हुई.

Administrative reshuffle: सीएम सचिवालय की कमान किसको?  

सरकार ने प्रशासनिक अनुभव और भरोसे को ध्यान में रखते हुए नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है, मंडलोई अब तक ऊर्जा, नगरीय प्रशासन जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भरोसेमंद अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं.

राजौरा की विदाई की वजह नोटशीट पर देरी

डॉ. राजेश राजौरा को लेकर जनप्रतिनिधियों की शिकायतें भी मंत्रालय में लगातार पहुंचती रही हैं, आरोप लगे कि वह जनप्रतिनिधियों की नोटशीट्स को लंबे समय तक पेंडिंग रखते थे और मुख्यमंत्री तक पहुंचने वाले कई अहम फाइलों पर देरी होती थी, माना जा रहा है कि इस व्यवहार ने भी उनकी मुख्यमंत्री सचिवालय से विदाई की भूमिका तैयार की.

Administrative reshuffle: संजय दुबे और संजय शुक्ला का भी तबादला

फेरबदल की इस कड़ी में संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग से हटाकर नगरीय प्रशासन विभाग भेजा गया है,तो वहीं, संजय शुक्ला को सामान्य प्रशासन विभाग का नया प्रमुख सचिव बनाया गया है, ये दोनों अधिकारी बीते डेढ़ साल में दो-दो बार अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर हो चुके हैं.

डीपी आहूजा की भी वापसी

लंबे समय से मत्स्य विभाग में ‘लूपलाइन’ में रहे डीपी आहूजा को अब सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, माना जा रहा है कि उनके आने से विभाग में नई कार्यसंस्कृति और अनुशासन आएगा, वहीं, उच्च शिक्षा विभाग में गड़बड़ियों के बाद निशांत बड़वड़े को हटाकर कृषि विभाग में सचिव बनाया गया है, उनके खिलाफ हटाने की सिफारिश स्वयं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने की थी.

Administrative reshuffle: क्या राजौरा बनेंगे मुख्य सचिव?

राजौरा को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए जाने के बावजूद उनकी वरिष्ठता, अनुभव और प्रशासनिक पकड़ को देखते हुए यह अटकलें बनी हुई हैं कि क्या वे अनुराग जैन के रिटायरमेंट के बाद मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं, हालांकि मौजूदा हालात में नीरज मंडलोई का बढ़ता प्रभाव इस संभावना पर सवाल खड़े कर रहा है.





Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment