छतरपुर में पटवारी और मित्र की संदिग्ध मौत, BJP नेत्री पत्नी ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Chhatarpur Patwari Death Mystery: 27 जून 2025: जिले के सूरजपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक खेत के पास दो लोगों की लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, मृतकों की पहचान पटवारी प्राण सिंह (50) और उनके करीबी मित्र छन्नू यादव (45) के रूप में हुई है, दोनों के शव एक निर्माणाधीन मकान के पास संदिग्ध हालत में पाए गए, इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब मृतक पटवारी की पत्नी और भाजपा की जिला उपाध्यक्ष पार्वती आदिवासी ने स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाए.

गायब होने के बाद खेत में मिले शव

गुरुवार शाम प्राण सिंह और छन्नू यादव खेत की ओर निकले थे, लेकिन रात भर घर नहीं लौटे, परिजनों ने बताया कि दोनों के फोन बंद थे और बारिश के कारण तलाश में भी मुश्किलें आईं, शुक्रवार सुबह जब परिजन खेत की ओर गए तो दोनों बेसुध हालत में पड़े मिले, अस्पताल ले जाने पर प्राण सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि छन्नू यादव का शव घटनास्थल से बरामद हुआ.

Chhatarpur Patwari Death Mystery: हत्या की आशंका

परिजनों ने दोनों की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या करार दिया है, मृतक प्राण सिंह के बेटे कमलेश सिंह के मुताबिक, उनके पिता के गले पर और छन्नू यादव के कान व पैरों पर खून के निशान थे, यह संकेत देते हैं कि दोनों की हत्या की गई है, पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) टीम को बुलाया है और दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

राजनीतिक साजिश का आरोप

प्राण सिंह की पत्नी पार्वती आदिवासी ने यह मामला राजनीतिक साजिश करार दिया है, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति का ट्रांसफर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया के लेटरहेड पर किया गया था, पार्वती ने यह भी कहा कि आदिवासी होने के कारण उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा.

Chhatarpur Patwari Death Mystery: विधायक ने आरोपों से किया इनकार

आरोपों के जवाब में राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद प्राण सिंह का ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय कलेक्टर जिले से बाहर थे, विधायक ने यह भी बताया कि वे खुद अस्पताल पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही.

पुलिस ने शुरू की जांच, हर एंगल पर नजर

बमीठा थाने के थाना प्रभारी (टीआई) आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि दोनों शव एक निर्माणाधीन मकान में मिले हैं, पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है, साथ ही परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की पड़ताल कर रही है.

Leave a Comment