---Advertisement---

Indore: पूरा परिवार हुआ खत्म, पिता ने 4 साल के बेटे को दिया जहर,फिर खुद भी फांसी लगाकर दी जान

A Father Killed His Son
---Advertisement---

A Father Killed His Son: 24 मई: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने अपने 4 साल के बेटे को जहर देकर मार दिया. इसके बाद पिता ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. बबलेश (35) टीबी और ब्लड कैंसर से पीड़ित था. जबकि पत्नी की 3 महीने पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद बबलेश तनाव में रहता था. बबलेश ई-रिक्शा चलाता था और पूरा परिवार टीबी से पीड़ित था. पत्नी की मौत भी पीलिया और टीबी के कारण हुई थी.

A Father Killed His Son: हाल ही में ब्लड कैंसर होने की जानकारी मिली थी

बबलेश तुकोगंज थाना क्षेत्र में अपने 4 साल के बेटे के साथ रहता था. बबलेश पिछले कई सालों से टीबी की बीमारी से जूझ रहा था. बबलेश को हाल ही में ब्लड कैंसर होने की भी जानकारी मिली थी. इसके बाद से वो काफी परेशान था. आत्महत्या के बाद बबलेश का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने लिखा, ‘डॉक्टर ने मुझे ब्लड कैंसर बताया है. मेरी मौत के बाद बेटे की देखभाल कौन करेगा, इसलिए बेटे को भी साथ ले जा रहा हूं.’

10 मई को मनाया था बेटे का जन्मदिन

बबलेश ई-रिक्शा चलाता था. परिजनों ने बताया कि 10 मई को बबलेश ने अपने बेटे हरमन का जन्मदिन भी मनाया था. वहीं कुछ समय पहले ही बबलेश ने बेटे के स्कूल एडमिशन के लिए भाई को आरटीई फॉर्म लाने भेजा था. लेकिन एडमिशन से पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment