Weather Update: मौसम विभाग ने MP-छत्तीसगढ़ समेत 29 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश के 21 जिलों में जहां आंधी-तूफान की संभावना है, वहीं लगभग 30 जिलों में हीटवेव का भी अलर्ट है. इसके पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नदिया और जलपाईगुड़ी में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि झारखंड में बिजली की चपेट में आने से CRPF के एक जवान की मौत हो गई.
Weather Update : MP के 21 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 21 जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है.शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा, मऊगंज में बारिश की संभावना है.वहीं 17 मई से प्रदेश के कुछ जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावना के बीच इन जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. गुरुवार को राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कई राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, तलंगाना, मिजोरम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर. गोवा और कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.