भोपाल,15 मई 2025: Vijay Shah ka Bayan पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे की उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। बुधवार देर रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेंगलुरु दौरे से लौटने के बाद बड़ी बैठक हुई जिसके बाद इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह से की इस्तीफे की मांग, लेकिन शाह अड़ गए कि उन्हें गुरुवार को हाईकोर्ट में पक्ष रखने का अवसर दिया जाए।
क्या था Vijay Shah ka Bayan
इंदौर के समीप मानपुर में आयोजित हलमा कार्यक्रम में मंत्री शाह ने कहा था कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए। उन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। यह मामला तुरंत सुर्खियों मे आ गया, मामले की संवेदनशीलता को देखते हूए भाजपा संगठन ने मंत्री शाह को मंगलवार को भोपाल तलब किया। वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ नेता गणों की फटकार खाने के बाद अपने बयान पर खेद प्रकट करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी और कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी सगी बहन से ज्यादा बताया, लेकिन उनकी यह माफी काम नहीं आई।
सीएम ने करी बड़ी बैठक
विजय शाह मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार फोन पर संगठन ने मंत्री शाह से इस्तीफा देने की माग करी गयी है, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं है।
यह कहा हाईकोर्ट ने
मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए बयान में प्रथम दृष्टया मुस्लिम धर्म के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों के बीच वैमनस्य और दुश्मनी या घृणा या दुर्भावना की भावना पैदा करने की प्रवृत्ति है, जो उसी धर्म से संबंधित नहीं हैं। न्यायालय मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश देता है कि वह मंत्री विजय शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत अपराधों के लिए तत्काल एफआईआर दर्ज करें। एजी कार्यालय को निर्देश दिया जाता है कि यह आदेश तत्काल राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय को प्रेषित किया जाए।