भोपाल:16 मई Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अब खुलकर इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। काले कपड़े पहने कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
Vijay Shah Controversy: मंत्री विजय शाह का जलाया गया पुतला
पीसीसी कार्यालय में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के सरकारी बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने पत्र में मंत्री पर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने की भी मांग की है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन
इस बीच भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।इसके बाद पुलिस ने मनोज शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मंत्री विजय शाह के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है। बंगले के बाहर 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और क्षेत्र में बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव विजय शाह का इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं? विजय शाह ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी… के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देश की बेटियों का भी अपमान है. मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह…और उनकी पूरी कैबिनेट शाह के बयान का समर्थन करती है. यदि नहीं, तो तत्काल उनका इस्तीफा लिया जाए.