---Advertisement---

Uproar at Dalit Youths Funeral in Sheopur : सड़क पर शव रखकर चक्काजाम, पथराव

Uproar at Dalit Youths Funeral in Sheopur
---Advertisement---

भोपाल, 28 अप्रैल 2025: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के लीलदा गांव में सोमवार को एक Dalit Youths Funeral को लेकर तनाव फैल गया। गांव के कुछ लोगों ने शव को श्मशान ले जाने से रोक दिया

जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पथराव भी हुआ। मौके पर विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा पहुंचे, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

जगदीश जाटव, जो बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता था, पांच दिन पहले एक सड़क हादसे में मर गया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसका शव गांव लाया गया।

दोपहर 1 बजे जब परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तब रावत समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध इतना बढ़ा कि मामला विवाद में बदल गया। परिजनों ने शव सड़क पर रखकर विरोध शुरू कर दिया।

कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बताया कि स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है। प्रशासन शांति बहाल करने की कोशिश कर रहा है।जाटव समाज की महिलाओं का कहना है कि उनका श्मशान घाट रेलवे की जमीन में चला गया है, जिसके कारण उनके पास अंतिम संस्कार के लिए कोई जगह नहीं है।एक महिला ने कहा, “जगदीश की मौत बेंगलुरु में हुई। पांच दिन बाद शव गांव लाया गया, लेकिन रावत समाज के लोग अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे।”

ग्रामीण सुरेश जाटव ने बताया, “पटवारी ने हमें अंतिम संस्कार के लिए सरकारी जमीन दी थी, लेकिन रावत समाज के लोग रोक रहे हैं। यह जमीन सरकारी है, इसका कोई पट्टा उनके पास नहीं है।” उन्होंने कहा कि जब तक श्मशान के लिए जगह नहीं मिलेगी, वे चक्काजाम नहीं हटाएंगे।

रावत समाज की महिलाओं का कहना है कि वे अपने खेत में शव जलाने की इजाजत नहीं देंगी। एक महिला ने कहा, “हमारे खेत में फसल उगती है। जाटव समाज के लोग जबरन यहां शव जलाना चाहते हैं। अगर वे कहीं और अंतिम संस्कार करें, तो हमें कोई आपत्ति नहीं।”

स्थानीय निवासी मुंशी रावत ने कहा, “अपने खेत में शव नहीं जलाने देंगे। कहीं और जलाएं, हमें कोई दिक्कत नहीं।” जाटव समाज ने पटवारी और तहसीलदार से शिकायत की है।प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अंतिम संस्कार के लिए जगह दी जा चुकी है। हालांकि, विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने कलेक्टर और एसपी से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “दलित युवक के अंतिम संस्कार को रोकना, मारपीट और पथराव करना गलत है। ऐसी घटनाएं समाज को बांटती हैं।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा, “विजयपुर के वीरपुर ब्लॉक में नफरत की यह घटना चिंताजनक है। आरोप है कि रामनिवास रावत के समर्थक जाटव समुदाय को अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे। सरकार अपनी चुप्पी तोड़े।”

मल्होत्रा ने आगे कहा, “बीजेपी के राज में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। सरकार को इस घटना से सबक लेना चाहिए। दोषियों पर FIR हो, वरना हम आंदोलन करेंगे।”

Dalit Youths Funeral स्थिति अभी तनावपूर्ण

लीलदा गांव में तनाव बरकरार है। प्रशासन और पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पा रहा। यह घटना सामाजिक सौहार्द के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment