भोपाल, 02 मई 2025: मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 1 मई से धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को बाग के वार्ड-4 में विधायक निधि से बनी सीसी रोड का लोकार्पण हुआ। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता जाफर खान के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।
पेयजल और बुनियादी सुविधाओं पर जोर उमंग सिंघार
सिंघार ने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है और रहेगी।” गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुए उन्होंने 8 ग्राम पंचायतों—जामला, वाणदा, पाडल्या, झाबा, घोड़ा, टकारी, अखाड़ा और झिरपन्या—में पानी के टैंकर उपलब्ध कराए।
इसके अलावा, उन्होंने बरखेड़ा, नहावेल, घोटियादेव, झिरपन्या और बाग में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। भमोरी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास और झिरपन्या में 30 लाख रुपये की लागत से बने सीएससी सेंटर का लोकार्पण भी किया गया। दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने पेयजल और अन्य समस्याएं उठाईं, जिनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए गए।
स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कई स्थानों पर उनका स्वागत किया। इससे पहले भी सिंघार ने क्षेत्र में सीसी रोड, स्वास्थ्य केंद्र और बुनियादी सुविधाओं के लिए कई परियोजनाएं शुरू की थीं।