मीना कुमारी की बायोपिक बना रहे डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा – “मैं कोई वाइटवॉश नहीं करूंगा, ना ही सच्चाई से भागूंगा।”
मुंबई: डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने बताया कि जो एक समय पर बॉलीवुड पर राज करती थीं, जो बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन के नाम से मशहूर हैं। “मैं एक्ट्रेस मीना कुमारी पर एक फिल्म बनाने जा रहा हूँ, जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी हैं। इस फिल्म में कई ऐसे पहलू सामने आएंगे जो अब तक पब्लिकली सामने नहीं आए हैं।”
Meena Kumari Biopic फिल्म पर्सनल और नोट्स पर आधारित होगी
सिद्धार्थ ने बताया- “फिल्म में कल्पिकता की कोई जगह नहीं है, मीना कुमारी और कमाल अमरोही की फैमिली इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। यह बायोपिक मीना कुमारी के पर्सनल लेटर्स और उनकी हस्तलिखित डायरी पर आधारित होगी, जिसमें वास्तविकता के साथ उसमें कोई छेड़छाड़ के बिना फिल्म को बनाया जाएगा और दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
•पर्सनल डायरी, लेटर्स, अधूरे प्रोजेक्ट्स ये सब हमारी फिल्म के रिसर्च का हिस्सा बने। फिल्म में वही दिखेगा जो मीना जी ने जिया और महसूस किया, यानी यह फिल्म उनकी कहानी, उनकी जुबानी है।”
फिल्म में Meena Kumari के अधूरे गाने शामिल
मीना कुमारी ने अपने करियर में कई सुपर हिट गाने दिए हैं, जिन्हें आज भी हम गुनगुनाते हैं। और कई ऐसे गाने थे जो उनके जाने के बाद अधूरे रह गए। फिल्म में 1950 से 1970 के दशक की अवधि को फिर से जीवंत किया जाएगा और इसमें पाकीज़ा (1972) के कुछ अप्रकाशित गाने भी शामिल होंगे, जो ऑडियंस को उस समय में ले जाएंगे, जिसमें से सारेगामा के पास उनके गाने, अधूरे प्रोजेक्ट्स और डायरियां हैं। उनके हाथ से लिखे खत, नोट्स हैं जो इस फिल्म की स स्क्रिप्ट में देखने को मिलेंगी।
फिल्म की कास्टिंग और शूटिंग
डायरियों में लिखी गई पर्सनल फीलिंग्स, उनके खत – वो सब फिल्म में होंगे। “आप देखोगे और सोचोगे, अरे यह भी था? यही सब तो इस फिल्म को अलग बनाएगा। भवानी अय्यर और कौसर मुनीर ने स्क्रिप्ट पर बहुत मेहनत की है। कास्टिंग पर काम चल रहा है और हम अगले साल शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग में हैं।”
मीना कुमारी की फेमस फिल्म की लिस्ट:
मीना कुमारी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ आज भी क्लासिक मानी जाती हैं। यहाँ उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों की सूची है:
- पाकीज़ा (1972) – यह उनकी अंतिम फिल्म थी और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में गिना जाता है।
- साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962)
- बैजू बावरा (1952)
- परिणीता (1953)
- दिल अपना और प्रीत पराई (1960)
- काजल (1965)
- फूल और पत्थर (1966)
उन्होंने कुल 93 फिल्मों में काम किया।
सिद्धार्थ ने कहा- “फिल्म में कोई सफेदी नहीं चढ़ाऊंगा, ना ही सच्चाई से भागूंगा। जो रियलिटी हैं, वहीं दिखाने की कोशिश करूंगा। अब देखना यह होगा कि फिल्म में कौनसी अभिनेत्री मीना कुमारी के किरदार में दिखेगी और कब तक फिल्म को पूरा बनाया जाएगा।”