Sheikh Hasina sentenced: 2 July 2025: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की नेता शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल (ICT) ने बुधवार को छह महीने की जेल की सजा सुनाई है, यह सजा अदालत की अवमानना के एक मामले में दी गई है, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने माना कि हसीना द्वारा दिए गए बयान से न्यायपालिका की निष्पक्षता और गरिमा को ठेस पहुंची है.
Sheikh Hasina sentenced: न्याय व्यवस्था का मजाक
यह फैसला ICT-1 की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनाया, जिसकी अध्यक्षता जस्टिस मोहम्मद गोलाम मोर्तुजा मोजूमदार ने की, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शेख हसीना की कथित ऑडियो क्लिप में उन्होंने खुद पर दर्ज 227 मुकदमों को लेकर जो टिप्पणी की.
Sheikh Hasina sentenced: क्या कहा था शेख हसीना ने?
यह मामला अक्टूबर 2024 का है, जब एक फोन कॉल की ऑडियो क्लिप लीक हुई थी, इसमें दावा किया गया कि कॉल में शेख हसीना शकील अकंद बुलबुल से बात कर रही थीं, क्लिप में हसीना कथित तौर पर कह रही थीं—”मेरे ऊपर 227 केस दर्ज हैं, तो मुझे 227 लोगों को मारने का लाइसेंस मिल गया है, कोर्ट ने इस टिप्पणी को गंभीर माना और कहा कि यह न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण है, इसी आधार पर उन्हें छह महीने की सजा सुनाई गई.
क्या राजनीति का हो रहा है ‘क्लीन अप’?
शेख हसीना की सजा को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है, विश्लेषकों का मानना है कि 1971 के युद्ध अपराधों की जांच के लिए स्थापित ICT का इस्तेमाल अब राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के हथियार के तौर पर किया जा रहा है.
Sheikh Hasina sentenced: हसीना और यूनुस की पुरानी रंजिश
शेख हसीना ने यूनुस पर कर चोरी और आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाया था, इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें ग्रामीण बैंक के एमडी पद से हटाने की भी कोशिश की थी, जवाब में यूनुस ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों से हसीना सरकार की आलोचना की थी, कहा जा रहा है कि अब सत्ता में आने के बाद यूनुस अपनी पुरानी रंजिश निकाल रहे हैं.
विवादों से भरा रहा हसीना का सफर
शेख हसीना बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं,उनका जन्म 28 सितंबर 1947 को गुपालगंज के तुंगीपाड़ा में हुआ था, 1975 में सैन्य तख्तापलट के दौरान उनके पिता और अधिकांश परिवार की हत्या कर दी गई थी, उस वक्त हसीना और उनकी बहन विदेश में थीं, जिससे उनकी जान बच गई थी.