Sexual Harassment: 8 जुलाई 2025: संजय गांधी अस्पताल, रीवा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां शासकीय नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर की करीब 80 छात्राओं ने ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. अशरफ पर यौन उत्पीड़न और अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगाए हैं, छात्राओं ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विभाग में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है.
Sexual Harassment: समय रहते कार्रवाई की मांग
छात्राओं ने इस मामले को लेकर प्राचार्य को लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, और उनका व्यवहार बेहद आपत्तिजनक है, छात्राओं ने हाल ही में कोलकाता के एक नर्सिंग कॉलेज में हुए उत्पीड़न कांड का हवाला देते हुए समय रहते कार्रवाई की मांग की है.
Sexual Harassment: मरीजों के इलाज में परेशानी
शिकायत के बाद प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए छात्राओं को ईएनटी विभाग की ड्यूटी से हटा दिया है, इसकी पुष्टि खुद डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने की है, ड्यूटी बंद होने के कारण अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था प्रभावित हुई है, लेकिन छात्राएं अपने फैसले पर अडिग हैं.
एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन ने ‘महिला कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013’ के तहत गठित आंतरिक शिकायत समिति को जांच का जिम्मा सौंपा है, इस समिति की अध्यक्ष नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शशि जैन होंगी, उन्हें अपनी टीम के साथ सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी.
Sexual Harassment: क्या बोले कॉलेज प्रशासन?
प्राचार्य और डीन का कहना है कि छात्राओं की शिकायत को हल्के में नहीं लिया गया है, जांच कमेटी निष्पक्ष रूप से कार्य करेगी और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. अशरफ पर पहले भी उठे थे सवाल?
सूत्रों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब डॉ. अशरफ पर व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हुए हों, हालांकि, पहले कभी इस तरह की सामूहिक शिकायत सामने नहीं आई थी.