---Advertisement---

Rewa news: महिला की संदिग्ध मौत पर अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर्स बोले- आरोप बेबुनियाद

Rewa news
---Advertisement---

Rewa news: 22 मई: शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में पथरी के उपचार के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। रीवा के एक अस्पताल में पथरी के उपचार के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई। रविवार को परिजन उसके शव को लेकर प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गए। परिजनों ने अस्पताल जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने गलत नस काट दी जिससे रक्तस्राव अधिक हो गया।

Rewa news: उपचार के लिए शुक्रवार को भर्ती हुई थी महिला

जानकारी के अनुसार कोसली के समीप श्यामनगर की रहने वाली करीब 49 वर्षीय मीना देवी शुक्रवार को पथरी के उपचार के लिए आंबेडकर चौक के समीप एक अस्पताल में भर्ती हुई थी।

परिजनों का आरोप गलत नस काटने का

आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पेट की कोई नस कट गई। नस कटने से रक्तस्राव अधिक हो गया। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रोहतक ले गए,जहां उसकी मौत हो गई। रविवार को परिजन उसके शव को लेकर प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गए।

परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे मांग  

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटा बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। उसके बाद परिजन महिला पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका छह बेटियों व एक बेटी की मां थी।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment