---Advertisement---

रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढही: 500 करोड़ की परियोजना पर उठे निर्माण गुणवत्ता पर सवाल

Rewa Airport
---Advertisement---

Rewa Airport: 14july2025: राज्य की बहुप्रतीक्षित और 500 करोड़ रुपये की लागत से बनी रीवा एयरपोर्ट परियोजना पर एक बार फिर निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद एयरपोर्ट की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया है, यह हादसा एयरपोर्ट के उद्घाटन के कुछ ही महीनों बाद हुआ है, जिससे परियोजना की मजबूती और पारदर्शिता पर गंभीर संदेह खड़े हो गए हैं.

Rewa Airport: विकास की उड़ान पानी में

रीवा एयरपोर्ट को विंध्य क्षेत्र के लिए ‘गेम चेंजर’ बताया गया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से किया था, एयरपोर्ट को मात्र 18 महीनों में पूरा किया गया और इसके लिए पांच गांवों की 323 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. वर्तमान में यहां से 19 सीटर विमानों की उड़ानें भोपाल, खजुराहो और जबलपुर के लिए संचालित हो रही हैं, इसे अगले 50 वर्षों तक सेवा में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Rewa Airport: पिछले मानसून में भी दरारें आयी

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे दीवार के नीचे की मिट्टी धंस गई और दीवार रात के वक्त भरभराकर गिर गई, यह पहली बार नहीं है जब इस दीवार में खराबी देखी गई हो निर्माण के दौरान और पिछले मानसून में भी दरारें सामने आ चुकी थीं.

 बारिश बनी मुसीबत, शहर जलमग्न

रीवा में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से न सिर्फ एयरपोर्ट, बल्कि पूरा शहर परेशान है, बिछिया और बीहर नदियां उफान पर हैं, जिससे शहर के निचले इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है, कम से कम चार मोहल्ले बाढ़ की चपेट में हैं, जहां घर और दुकानें डूब चुकी हैं.

Rewa Airport: हादसे का ज़िम्मेदार कोन?

इस हादसे के बाद राज्य सरकार और निर्माण एजेंसियों की जवाबदेही पर सवाल उठने लगे हैं, विपक्ष ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं की जांच की मांग की है, जबकि स्थानीय जनता सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर चिंतित है.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment