Newspoint MP Bhopal: भोपाल में जमींदोज हुई मछली परिवार की अवैध हवेली
20 हजार वर्गफुट का निर्माण गिराहवेली पर चला प्रशासन का बुलडोजर भोपाल के अनंतपुरा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर प्रशासन ने मछली परिवार की 20 हजार वर्गफुट में बनी तीन मंजिला हवेली को ढहा दिया। हथाईखेड़ा डैम से करीब 200 मीटर की दूरी पर बनी यह इमारत प्रशासन के मुताबिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खड़ी की गई थी।
35 साल से क्यों नहीं हुई कार्रवाई?हवेली का निर्माण 1990 से 1995 के बीच हुआ और इसके बाद लगातार मरम्मत व रिनोवेशन के काम चलते रहे। सवाल यह है कि इतने वर्षों तक यह अवैध निर्माण सरकारी तंत्र की नजर से कैसे बचा? स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेताओं और अफसरों की नियमित मौजूदगी के चलते कार्रवाई दबाई जाती रही।
महिलाओं का आरोप – “नेताओं ने गद्दारी की” कार्रवाई के दौरान इलाके की महिलाएं रो पड़ीं और आरोप लगाया कि चुनावी समय में नेता इसी हवेली में आते थे, लेकिन अब सबने हाथ खींच लिया। लोगों का कहना है कि पूरे परिवार को एक व्यक्ति की गलती की सजा दी जा रही है।
23 जुलाई से बदला घटनाक्रममछली परिवार पर कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब यासीन और शाहवर को ड्रग्स और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और अपराध से जुड़े प्रमाण मिले, जिसके बाद सरकार तक संदेश गया कि किसी भी रसूखदार को बख्शा नहीं जाएगा।
मोहल्ले पर उठे सवाल रहवासियों का कहना है कि यदि हवेली अवैध है तो पूरा मोहल्ला भी जांच के दायरे में आना चाहिए। दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की गई और आगे भी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलेगा।
मछली परिवार की संपत्तियों पर क्यों चला बुलडोजर, जानिए 150 करोड़ की हवेली कैसे हुई जमींदोज
Updated On: August 22, 2025 6:40 am

---Advertisement---